क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

44वें चेस ओलंपियाड का आगाज चेन्नई में कल से, 10 अगस्त तक चलेगी यह प्रतियोगिता

Google Oneindia News

चेन्नई, जुलाई 27। 44वें चेस ओलंपियाड का आगाज शुक्रवार 28 जुलाई से हो रहा है। यह पहला मौका है, जब भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। चेस ओलंपियाड की शुरुआत चेन्नई के ममल्लापुरम में होगी। ओपन सेक्शन में 188 टीमों और महिला वर्ग में 162 टीमों के साथ रिकॉर्ड 187 देश इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। यह पहला मौका है, जब चेस ओलंपियाड में सबसे अधिक देश हिस्सा लेंगे। शतरंज ओलंपियाड प्रतियोगिता 28 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी।

Chess olympiad 2022

आपको बता दें कि पहले यह प्रतियोगिता रूस में आयोजित होनी थी, लेकिन यूक्रेन और रूस के बीच हुई जंग के कारण इसे भारत में शिफ्ट किया गया है। साल 2013 में विश्व चैंपियनशिप मैच के बाद भारत में होने वाला यह शतरंज खेल का बड़ा आयोजन है। शतरंज ओलंपियाड एक दो साल पर आयोजित होने वाला टीम इवेंट है जिसमें लगभग 190 देशों की टीमें दो हफ्ते तक प्रतिस्पर्धा करती हैं।

ओलंपियाड में छह टीमों (तीन खुले में और तीन महिलाएं) में कुल 30 भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक टीम में 5 सदस्य होंगे, जिनमें से प्रत्येक राउंड में चार को मैदान में उतारा जाएगा। टीम का कप्तान ज्यादातर मामलों में नॉन-प्लेइंग, टीम की संरचना तय करेगा। ओलंपियाड 11 राउंड स्विस लीग इवेंट होगा। मेजबान देश दो टीमों को मैदान में उतार सकता है लेकिन भारत दोनों श्रेणियों में एक अतिरिक्त टीम उतार सकता है क्योंकि टीमों की कुल संख्या विषम थी।

तीन भारतीय ओपन टीमों को क्रमश: दूसरी, 11वीं और 17वीं वरीयता दी गई है। दूसरी वरीयता प्राप्त इंडिया-1 ओपन टीम में विदित गुजराती, पी. हरिकृष्णा, अर्जुन एरिगैसी, एस.एल. नारायण और शशिकरन कृष्णन हैं। इंडिया-2 ओपन टीम के सदस्य निहाल सरीन, डी.गुकेश, बी. अधिबन, आर. प्रज्ञानानंद और रौनक साधवानी हैं। इंडिया-3 की ओपन टीम में सूर्य शेखर गांगुली, एसपी सेथुरमन, अभिजीत गुप्ता, कार्तिकेयन मुरली और अभिमन्यु पुराणिक शामिल हैं।

संयोग से ओपन टीम के सभी 15 खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर हैं। महिला वर्ग में भारत-1 की टीम को पहली वरीयता दी गई है जबकि भारत-2 और भारत-3 की टीम को क्रमश: 11वीं और 16वीं वरीयता दी गई है। भारत-1 महिला टीम में कोनेरू हम्पी, डी. हरिका, आर. वैशाली, तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी शामिल हैं। भारत-2 की महिला टीम की सदस्य वंतिका अग्रवाल, सौम्या स्वामीनाथन, मैरी एन गोम्स, पद्मिनी राउत और दिव्या देशमुख हैं। भारत-3 की महिला टीम में ईशा करावड़े, साहिती वार्शिनी, प्रत्युषा बोड्डा, नंदीधा पीवी और विश्व वासनावाला शामिल हैं।

Comments
English summary
chess olympiad 2022 begins 28th july
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X