क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PKL 2022 : जीत की पटरी पर लौटे पल्टन, हरियाणा को 45-27 से हराया

Google Oneindia News

बेंगलुरु: पुनेरी पल्टन ने जीत की पटरी पर लौटते हुए शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 108वें मैच में न सिर्फ हरियाणा स्टीलर्स को 45-27 से हराया बल्कि प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावना को जिंदा रखा है। मैच शुरू होने की सीटी बजने के साथ ही पल्टन ने रफ्तार पकड़ी और तीन बार आलआउट कर एक ऐसी लीड हासिल कर ली, जिसे पार पाना स्टीलर्स के लिए मुश्किल था। अंततः हुआ भी वही। स्टीलर्स को सीजन की सातवीं हार मिली। वे अभी भी तीसरे क्रम पर हैं। पल्टन ने नौवीं जीत के साथ दो स्थान की छलांग लगाते हुए नौवां स्थान हासिल कर लिया है।

kabaddi

पल्टन की जीत में मोहित गोयत (12) और असलम इनामदार (8) के अलावा डिफेंस में सोमवीर (7) की अहम भूमिका रही। हरियाणा के लिए कप्तान विकाश कंडोला और विनय ने 5-5 और आशीष ने 8 अंक लिए। पल्टन ने लगातार तीन मैच हारने के बाद हरियाणा पर जीत हासिल की है। पल्टन ने जोरदार शुरुआत की और सात मिनट के अंदर ही हरियाणा को आलआउट कर 10-2 की लीड बना ली। पल्टन के लिए उसके स्टार रेडर असलम लय में नहीं दिखाई दे रहे थे लेकिन मोहित ने इसकी भरपाई करते हुए पहले हाफ के अंतिम मिनट में दूसरी हार हरियाणा को आलआउट कर अपनी टीम को 24-7 की लीड दिला दी।

यह भी पढ़ें- IND vs WI : प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह को पछाड़ा, ऐसा काम करने वाले पहले भारतीय बने

इस हाफ का सार यह रहा कि पल्टन का डिफेंस बेहतरीन खेला और 8 अंक जुटाए जबकि हरियाणा का डिफेंस सिर्फ एक अंक ले सका। इसी तरह कप्तान विकाश के नेतृत्व में हरियाणा के रेडर भी बेबस नजर आए लेकिन पल्टन के रेडरों ने 5 के मुकाबले 11 अंक लिए। इसमें मोहित के 8 अंक शामिल हैं। मोहित ने डिफेंस में भी एक अंक लिया। मोहित अपने करियर में 100 रेड अंक पूरे कर चुके हैं। हाफ टाइम तक स्कोर 26-7 से पल्टन के पक्ष में था। ब्रेक के बाद हरियाणा ने रेड अंक के साथ शुरुआत की। फिर असलम ने सब्सीट्यूट के तौर पर आए सुरेंदर नाडा को बाहर किया। इसके बाद सोमवीर ने रोहित गुलिया को टैकल कर अपना हाई-5 पूरा किया।

असलम ने जयदीप का सफाया कर हरियाणा को ऑल आउट की ओर धकेला। आशीष ने अगली रेड पर बोनस लिया लेकिन लपक लिए गए। फिर हरियाणा को तीसरी बार आलआउट कर पल्टन ने 33-8 की लीड ले ली। मोहित ने डू ओर डाई रेड पर नाडा का शिकार कर अपना सुपर-10 पूरा किया और पल्टन को 37-9 की लीड दिला दी। 10 मिनट बचे थे और पल्टन 38-10 से आगे थे। यहां से स्टीलर्स की वापसी बहुत मुश्किल थी क्योंकि न तो उसके रेडर चल रहे थे और ना ही उसका डिफेंस खुल पाया था। पहले हाफ में उसके खाते में सिर्फ एक अंत था तो दूसरे हाफ में 10 मिनट बाद उसका खाता भी नहीं खुला था।

स्टीलर्स के लिए सुपर टैकल आन था। लम्बे समय के बाद राहुल चौधरी मैट पर उतरे लेकिन पहली रेड पर अंक नहीं ले सके। डू ओर डाई रेड पर असलम गए। उन्होंने जयदीप को फिर बाहर किया। 32 मिनट के बाद सब्सीट्यूट के तौर पर आए विजय ने टीम को दो अंक दिलाकर ऑलआउट टाला। असलम ने विकास को अकेले दम पर लपका जबकि सुपर टैकल की स्थिति में हरियाणा ने राहुल का शिकार कर लिया। हरियाणा को अब दोनों विभाग में अंक मिल रहे थे। पांच मिनट बचे थे और स्कोर 41-17 से पल्टन के पक्ष में था। इसक बाद हालांकि स्टीलर्स ने 38वें मिनट में पहली बार पल्टन को आलआउट कर स्कोर 22-41 किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

Comments
English summary
PKL 2022: Paltan back on winning track, beat Haryana by 45-27 points
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X