
भारत के बाद अब इस देश में हो सकता है महिला एशियन कप 2026 का आयोजन, मेजबानी के लिए पेश की दावेदारी
AFC Women Asian Cup 2026 News: एएफसी वूमेंस एशियन कप 2022 का आयोजन इस साल भारत में किया गया था। 20 जनवरी से 5 फरवरी के बीच होने वाली इस टूर्नामेंट में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। चीन ने कोरियाई फुटबॉल टीम को हराकर 9वीं बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया। साल 2006 के बाद चीन ने एक बार फिर इस खिताब को अपने नाम किया।
Wanindu Hasaranga से मैदान पर हुई बड़ी भूल, अब ICC ने लगाई फटकार भरना पड़ेगा जुर्माना

सऊदी अरब में हो सकता है अगला एएफसी महिला एशिया कप
सऊदी अरब ने एएफसी महिला एशियन कप 2026 की मेजबानी के लिए एशियाई फुटबॉल परिसंघ के सामने प्रस्ताव रखा है। सऊदी राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच दाना रज्जब और सऊदी टीम और अल-शबाब खिलाड़ी राघद हेल्मी ने इस विषय पर एशियाई फुटबॉल परिसंघ से लंबी बातचीत की है। उन्होंने सऊदी में टूर्नामेंट का आयोजन देने के लिए बोली भी लगा दी है। लेकिन ये बोली कितने की है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

सऊदी अरब के अलावा इन देशों ने भी दिखाई दिलचस्पी
सऊदी अरब इस आयोजन की मेजबानी के लिए जॉर्डन, ऑस्ट्रेलिया और उज्बेकिस्तान के साथ मुकाबला कर रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन देशों में से किस देश को अगले फुटबॉल एशियन कप की मेजबानी दी जाती है। अगले साल यानी 2023 तक इस बात पर मुहर लग जाएगी कि साल 2026 के दौरान कौन सी देश इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करेगी।

चीन ने जीता था साल 2022 का एशिया कप
बता दें कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस साल कोरियाई फुटबॉल टीम को मात देकर चीन ने खिताब पर कब्जा जमाया था। इस मुकाबले को चीन ने 3-2 से अपने नाम किया था। चीन की टीम ने सबसे अधिक 9 बार अब तक इस खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं। चीन के बाद दूसरे नंबर पर तीन बार चैंपियन बनने वाली उत्तर कोरिया की टीम का नाम है।