क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Team India हो जाओ सावधान… हाई स्कोरिंग मैच में जिम्बाब्वे में बांग्लादेश को 17 रन से हराया

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच शनिवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। जहां सीरीज के पहले ही मुकाबले में जिम्बाब्वे ने सभी को चौकाते हुए बांग्लादेश को 17 रन से हरा दिया।

Google Oneindia News

हरारे, जुलाई 30: जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच शनिवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। जहां सीरीज के पहले ही मुकाबले में जिम्बाब्वे ने सभी को चौकाते हुए बांग्लादेश को 17 रन से हरा दिया। बांग्लादेशी टीम के सामने जीत के लिए 206 रन का विशाल टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 6 विकेट पर 188 रन ही बना सकी और मैच हार गई। जीत के साथ ही मेजबान जिम्बाब्वे ने टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ये भी पढ़ें- रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम, इस चैनल पर देख सकेंगे LIVE; ऐसी होगी प्लेइंग-XI

बड़ी पारी नहीं खेल सके बांग्लादेशी

बड़ी पारी नहीं खेल सके बांग्लादेशी

बांग्लादेश की टीम को जीत का फेवरेट माना जा रहा था। हालांकि, बड़े टारगेट का पीछे करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर मुनीम शहरियारी दूसरे ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों को बढ़िया स्टार्ट मिला, लेकिन कोई भी उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सका। लिटन दास (32), अनामुल हक (26) और हुसैन शान्तो ने 37 रन की पारी खेली। कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन 26 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे की ओर से ल्यूक जोंगवे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

जिम्बाब्वे ने दिखाया दम

जिम्बाब्वे ने दिखाया दम

इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन का स्कोर बनाया। वेस्ले मधेवेरे ने तूफानी पारी खेलते हुए 46 गेंदों पर 67 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए। उनके अलावा टीम के अनुभवी खिलाड़ी सिकंदर रजा ने भी बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई। उन्होंने केवल 26 गेंदों पर 65 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के जड़े।

बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान को दो विकेट मिले, जबकि एक विकेट मोसादेक हुसैन के खाते में आया।

टीम इंडिया के लिए चुनौती

टीम इंडिया के लिए चुनौती

अगस्त में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर जाने हैं, ऐसे में बांग्लादेश को पहले ही मैच में 17 रन से हराकर मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। जिम्बाब्वे की इस फॉर्म को देखते हुए उनको बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे 18, दूसरा 20 और तीसरा 22 अगस्त को खेला जाएगा।

Comments
English summary
Zimbabwe beat Bangladesh by 17 runs in first T2OI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X