क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वामिका की फोटो वायरल होने से कोहली-अनुष्का परेशान, मैच के बाद दोनों ने लिखा ये मैसेज

Google Oneindia News

नई दिल्लीः भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा बहुत बुरी तरह से चारो खाने चित हुई टीम इंडिया ने समाप्त कर दिया है। टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज भी गंवा चुकी भारतीय क्रिकेट टीम से उम्मीद थी कि वह तीसरा मुकाबला जीत जाएगी लेकिन यहां भी हार नसीब हुई। लेकिन हैरानी के तौर पर यह मुकाबला भारत की हार से ज्यादा विराट कोहली की बेटी के लिए ज्यादा चर्चा बटोर रहा है। इसमें कैमरामैन का तो योगदान है ही, कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का ने भी मामले को और फैलाने में अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी है।

ब्रॉडकॉस्टर के कैमरों ने वामिका को कैप्चर किया-

ब्रॉडकॉस्टर के कैमरों ने वामिका को कैप्चर किया-

दरअसल हुआ ये था कि भारत की बैटिंग के दौरान जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब अनुष्का अपनी बेटी वामिका को गोद में लिए पूर्व कप्तान को चीयर्स कर रही थी। ठीक तभी ब्रॉडकॉस्टर के कैमरों की नजरें वामिका को कैप्चर करने पर लग गई।

WI vs ENG: दूसरे T20 में इंग्लैंड के खिलाफ 'चमत्कार' करने से केवल 1 रन से चूका वेस्टइंडीजWI vs ENG: दूसरे T20 में इंग्लैंड के खिलाफ 'चमत्कार' करने से केवल 1 रन से चूका वेस्टइंडीज

आमतौर पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों वामिका चेहरा सार्वजनिक करने से बचते हैं लेकिन यह पहला मौका था जब अपने पापा की बैटिंग देख रही वामिका चेहरे के साथ दुनिया की नजरों में आई। अनुष्का और वामिका के फोटो जंगल में आग की तरह सोशल और डिजिटल मीडिया पर वायरल हो गए। इस दौरान वीडियो भी वायरल हुए जिसमें विराट कोहली वामिका को देख अपने बल्ले को ऐसा झूला झुला रहे हैं जैसे उन्होंने गोद में वामिका को पकड़ा हुआ हो।

वामिका की फोटो वायरल होने से कोहली-अनुष्का परेशान

वामिका की फोटो वायरल होने से कोहली-अनुष्का परेशान

पूर्व कप्तान को बेटी का मैच देखने रास भी आ रहा था। उन्होंने आउट होने से पहले एक अच्छा अर्धशतक लगाया और केशव महाराज की अतिरिक्त टर्न व उछाल लेती गेंद पर आउट हुए।

यहां तक मामला ठीक लग रहा था लेकिन अब मैच के बाद विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने संयुक्त तौर पर एक स्टैंड लिया है। उनको यह बात पसंद नहीं आई है कि कैमरे ने वामिका को कैप्चर कर लिया है। यह जोड़ी अपनी बेटी के लिए पहले ही काफी संवेदनशील रही है। खासतौर पर विराट कोहली अपने परिवार को लेकर काफी सतर्क रहते हैं।

मैच के बाद दोनों ने एक ही मैसेज को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया-

मैच के बाद दोनों ने एक ही मैसेज को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया-

कोहली और अनुष्का दोनों ने तीसरे मैच के दौरान वामिका को कैप्चर करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की है। इस पॉवर कपल ने मीडिया से गुजारिश की है उनकी बेटी के फोटो को शेयर ना करें।

कोहली-अनुष्का इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मैसेज लिखते हैं- हाय दोस्तो, हमको पता चला कि हमारी बेटी की फोटो कल स्टेडियम में कैप्चर की गई और फिर कई जगह शेयर भी की गई। हम आपको बताना चाहते हैं कि ये हमारे लिए हैरत भरा है और हमको नहीं पता था कि कैमरा हम पर था। इस मामले पर हमारा रूख एक जैसा ही है। हम शुक्रगुजार होंगे अगर वामिका की फोटो क्लिक या पब्लिश ना की जाए। आपका धन्यवाद।

 बेटी की प्राइवेसी को मेंटेन करना चाहते हैं कोहली

बेटी की प्राइवेसी को मेंटेन करना चाहते हैं कोहली

यह जोड़ी इससे पहले भी मीडिया से साफ कह चुकी है कि वे अपनी बेटी की प्राइवेसी को मेंटेन करना चाहते हैं। वामिका की कोई फोटो लेने या शेयर करने का प्रयास नहीं किया जाए। हालांकि दोनों ने यह भी कहा था उनको लेकर जो भी कटेंट शेयर करना है वो किया जा सकता है लेकिन बेटी को लेकर उनका रूख साफ है कि अभी वामिका को कैप्चर ना किया जाए।

जहां तक मैच की बात है तो दीपक चाहर की 34 गेंदों में 54 रन बनाकर खेली गई पारी के बावजूद भारत जीत को हासिल नहीं कर सका। टीम काफी करीब पहुंची लेकिन 4 रनों से मुकाबला हार गई। विराट कोहली ने इस मैच में 84 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली थी। वे हालांकि एक बार फिर शतक के करीब नहीं जा पाए।

Comments
English summary
Virat Kohli-Anushka Sharma look upset after daughter Vamika's photo captured, now drop a request on Instagram
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X