क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Team India के वर्ल्ड कप स्क्वॉड को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया मजाकिया, बोले- संजोयन जोखिम भरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम सामने आने के बाद पूर्व खिलाड़ियों के रिएक्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। किसी का ये कहना है कि मोहम्मद शमी को भी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होना चाहिए था, तो कोई संजू सैमसन की वकालत करता नहीं थक रहा है। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलिया दिग्गज मिचेल जॉनसन ने भी भारतीय टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड पर बड़ा बयान दिया है।

Team India से लगातार नजरअंदाज किए जाने पर इमोशनल हुआ ये खिलाड़ी, ट्वीट कर लिखा...Team India से लगातार नजरअंदाज किए जाने पर इमोशनल हुआ ये खिलाड़ी, ट्वीट कर लिखा...

क्या बोले जॉनसन?

क्या बोले जॉनसन?

लीजेंड्स लीग खेलने के लिए भारत पहुंचे मिचेल जॉनसन का ऐसा कहना है कि टीम इंडिया का विश्वकप के लिए संयोजन काफी जोखिम भरा है, क्योंकि टीम ने उछाल भरी पिचों के लिए कम तेज गेंदबाजों का चयन किया है। पीटीआई को दिए बयान में उन्होंने कहा, "अगर आपने टीम में एक ऑलराउंडर (तेज गेंदबाजी), दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाज को रखा है तो यह थोड़ा जोखिम भरा है, लेकिन भारत प्लेइंग-11 में दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर (हार्दिक पांड्या) और दो स्पिनरों को खेलने पर विचार कर रहा है।"

आपको चाहिए 3 गेंदबाज

आपको चाहिए 3 गेंदबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट में 590 विकेट लेने वाले मिचेल जॉनसन ने आगे कहा, ''ऑस्ट्रेलिया में आपको 3 तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा। पर्थ की परिस्थितियों में चार तेज गेंदबाज रखने पड़ेंगे। मुझे लगता है उन्होंने योजना बनाकर टीम चुनी है, लेकिन सिर्फ चार तेज गेंदबाजों के साथ जोखिम भरा हो सकता है।''

इस तरह की चीजें मजाकिया

इस तरह की चीजें मजाकिया

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा, ''इस तरह की चीजें मजाकिया हैं (कि सभी को 145 प्लस पर गेंदबाजी करनी चाहिए)। अगर कोई 145 से अधिक गेंदबाजी कर सकता है, तो आपको उसी गति से गेंदबाजी करने वाले दूसरे व्यक्ति की आवश्यकता नहीं है। आपको ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो एक-दूसरे का समर्थन करें, साथ काम करें।''

किस-किस गेंदबाज को मिला मौका

किस-किस गेंदबाज को मिला मौका

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भारतीय चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को चुना है। वहीं, हार्दिक पांड्या टीम में पांचवें पेसर का रोल प्ले करेंगे, जबकि मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को स्टैंड बाय खिलाड़ियों में जगह मिली है। स्पिन डिपार्टमेंट में चयनकर्ताओं ने युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के नाम को चुना।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

  • टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
  • स्टैंडबाय खिलाड़ी: मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।

English summary
Team India's combination for T20 World Cup is risky says Mitchell Johnson
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X