क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 WC 2022 India Pakistan Match: 23 को खूब जमेगा रंग, शमी- आफरीदी में होगी कांटे की जंग

Google Oneindia News

T20 World Cup 2022 India Pakistan Match: 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबले की जमीन तैयार हो गयी है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहीन आफरीदी और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस अहम मुकाबले के पहले न केवल फिट हो गये हैं बल्कि लय में भी आ गये हैं। दोनों ने प्रैक्टिस में अपनी बॉलिंग की विशिष्ट छाप छोड़ी। खास कर मोहम्मद शमी ने। एक ओवर की बॉलिंग में ही शमी ने अपनी मिसाइल यॉर्कर से ऑस्ट्रेलिया को ध्वस्त कर दिया।

T20 World Cup 2022 India Pakistan Match Shaheen Afridi vs Mohammed Shami

उनके यॉर्कर इस तरह ठिकाने पर गिरे जैसे कि वे रिमोट कंट्रोल से प्रक्षेपित किये गये हों। इस प्रैक्टिस मैच को देखने के लिए बाबर आजम और आफरीदी भी आये थे। इसी मैदान पर उनका इंग्लैंड के साथ वार्म अप मैच था। आजम और आफरीदी शायद भारत के खेल की बीरीकियों को समझने के लिए आये थे। लेकिन वे शमी की करिश्माई गेंदबाजी को देख कर दबाव में आ गये होंगे। हालांकि पाकिस्तान, इंग्लैंड के खिलाफ हार गया लेकिन इस अभ्यास मैच में शहीन आफरीदी ने प्रभावकारी बॉलिंग की। उनकी बारह गेंदों पर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज चौका या छक्का नहीं मार सका। यानी आफरीदी चोट से उबर कर लय में गेंदबाजी कर रहे हैं।

शमी ने खास अंदाज में मारी इंट्री

शमी ने खास अंदाज में मारी इंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को वार्म अप मैच था। हालांकि यह अभ्यास मैच था लेकिन कोई टीम अभ्यास मैच भी हारना नहीं चाहती। मैच के नतीजों से आंकड़ों पर फर्क पड़े या नहीं, लेकिन वह पूरे दम लगा कर खेलती है। वह जीतना चाहती है और अपनी तैयारियों को परखना चाहती है। इस लिहाज से ऐसे मैच में भी किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत अहमियत रखता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में मोहम्मद शमी पारी का आखिरी ओवर यानी 20 वां ओवर पेंकने के लिए आये। वे खेल भी नहीं रहे थे। दर्शक दीर्घा में बैठ कर मैच देख रहे थे। जब भारतीय टीम फील्डिंग के लिए आयी तब भी वे मैदान पर नहीं उतरे थे। 19 ओवर हो चुके थे और शमी कहीं सीन में नहीं थे। लेकिन रोहित शर्मा ने अचानक सभी को चौंका दिया। उन्होंने शमी को बुला कर 20वें ओवर के लिए गेंद शमी को थमा दी। चूंकि यह अभ्यास मैच था जिसकी वजह से ऐसा करना मान्य था। ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ी भी यह देख कर चौंक गये।

आइपीएल फाइनल के बाद सीधे 20वें ओवर में गेंदबाजी

आइपीएल फाइनल के बाद सीधे 20वें ओवर में गेंदबाजी

19 ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन। जीत के लिए 11 रन बनाने थे। क्रीज पर पैट कमिंस और जोश इंग्लिश थे। दोनों में बड़े हिट्स लगाने की काबिलियत थी। लेकिन शमी पूरी तैयारी के साथ रन पर जमे थे। वे आइपीएल फाइनल के बाद पहली बार बड़े मैच में बॉलिंग कर रहे थे। सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि एक लंबे समय के बाद उन्हें सीधे 20वें ओवर में गेंदबाजी करनी थी। हाथ खोलने का मौका भी नहीं मिला था। ऑस्ट्रेलिया के अभी चार विकेट बाकी थे। कमिंस और इंग्लिश के लिए 11 रन बनाना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं था। हालात शमी के खिलाफ थे। लेकिन वे शांत थे। उनका सारा ध्यान लक्ष्यभेदन पर केन्द्रित था।

गाइडेड मिसाइल की तरह आ रहे थे यॉर्कर

गाइडेड मिसाइल की तरह आ रहे थे यॉर्कर

20वें ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने 2 रन बनाये। दूसरी गेंद पर भी दो रन बने। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चार गेंदों पर 7 रन बनाने थे। मैच ऑस्ट्रेलिया की तरफ झुका हुआ था। लेकिन तीसरी गेंद पर शमी ने कमिंस को आउट कर दिया। कमिंस ने एक तरह से छक्का मार दिया था। लेकिन विराट कोहली ने सीमारेखा के पास अपने अद्भुत प्रयास से उसे कैच में बदल दिया। कमिंस के आउट होने के बाद भारत मैच में वापस आ गया। अब तीन गेंदों पर 7 रन चाहिए थे। चौथी गेंद पर एस्टन एगर रन आउट हो गये। अब दो गेंदों पर 7 रन चाहिए थे। 8 विकेट गिर चुके थे। शमी की पांचवीं गेंद जबर्दस्त यॉर्कर थी। गेंद गोली की रफ्तार से आयी और जोश इंग्लिश को बीट करते हुए विकेट ले उड़ी। अब ऑस्ट्रलिया अंतिम गेंद पर 7 रन बनाने थे जो कि असंभव काम था। शमी की छठी गेंद भी सटीक यॉर्कर थी। केन रिचर्ड्सन कुछ समझ नहीं पाये और वे क्लीन बोल्ड हो गये। जो मैच ऑस्ट्रेलिया जीत रहा था वह अचानक 6 रनों से हार गया। मोहम्मद शमी ने इस ओवर में लगातार सटीक यॉर्कर डाल कर अपनी ताकत का अहसास करा दिया।

आफरीदी भी लय में

आफरीदी भी लय में

चोटिल होने की वजह से शाहीन आफरीदी करीब दो महीने से एक्शन में नहीं थे। फिट होने के बाद उन्होंने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला। दो ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 7 रन दिये। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के अन्य तेज गेंदबाजों की जबर्दस्त धुनाई की थी। नसीम शाह ने 3 ओवर में 31 रन, मोहम्मद हसनैन ने 3 ओवर में 36 रन और वसीम जूनियर ने 2.4 ओवर में 16 रन दिये थे। इस लिहाज से आफरीदी की बॉलिंग बहुत किफायती रही। वह भी तब जब वे दो महीने के बाद गेंदबाजी कर रहे थे। मैच के बाद आफरीदी ने कहा था, इतने दिनों तक क्रिकेट से दूर रहना मेरे लिए काफी मुश्किल था। लेकिन अब मैदान पर वापसी कर के बहुत अच्छा लग रहा है। क्या आफरीदी पूरी तरह फिट हैं ? इस सवाल पर कप्तान बाबर आजम ने कहा, वे पूरी तरह फिट हैं और टीम में अपना सौ फीसदी देने के लिए तैयार हैं। य़ानी 23 अक्टूबर को मोहम्मद शमी और शाहीन आफरीदी के बीच महामुकाबले के लिए रणभेरी बज गयी है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup के बाद सिलेक्शन कमेटी में भी होगा फेरबदल, चेतन शर्मा बने रहेंगे

Comments
English summary
T20 World Cup 2022 India Pakistan Match Shaheen Afridi vs Mohammed Shami
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X