
T20 WC 2022: Eng vs IND: क्या रोहित शर्मा की जिद ले डूबी टीम इंडिया को? लोगों ने कप्तान से पूछे 10 तीखे सवाल?
England Beat India (रोहित शर्मा): आज टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे फाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों करारी हार मिली है। जिसके बाद करोड़ों लोगों का दिल टूट गया है। कहां हिंदुस्तान के लोग कैप्टन रोहित शर्मा के हाथ में विश्वकप ट्रॉफी होने का सपना देख रहे थे और कहां आज पूरी टीम शर्मनाक रूप से सेमीफाइनल में हार गई । बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में ही आज टीम इंडिया बुरी तरह से फ्लॉप रही। टीम का टॉप आर्डर फेल रहा तो वहीं बॉलरों की अंग्रेजों ने ऐसी धुनाई की, जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। इस करारी हार के बाद कैप्टन रोहित शर्मा लोगों के निशाने पर है और लोग इस हार के पीछे रोहित शर्मा को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

लोगों ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं और आरोप लगा रहे हैं कि रोहित को प्लेइंग इलेवन चुनना ही नहीं आता है जो कि टीम की हार का बड़ा कारण है। लोगों के हिसाब से टीम इंडिया की आज की हार और विश्नकप से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण रोहित शर्मा की जिद है। उन्होंने सीधे तौर पर कैप्टन से सवाल किया है, जो कि निम्नलिखित है।

Recommended Video
- पहला सवाल: केएल राहुल पर इतना भरोसा क्यों? वो लगातार फ्लॉप रहे, दो बिना प्रेशर वाले मैचों में अगर बल्ला चला भी तो क्या? क्यों बड़े मैच में वो फ्लॉप रहे?
- दूसरा सवाल: क्यों मैच में युजवेंद्र चहल नहीं थे? क्यों चहल को बाहर बिठाया? क्यों अश्विन पर इतना भरोसा?
- तीसरा सवाल: पंत को बाहर रखना और कार्तिक को मौका दिया गया क्यों?
- चौथा सवाल: डेथ ओवरों में बॉलर्स का ना चलना? क्यों विश्वकप के लिए बुमराह का विकल्प तैयार नहीं था?
- पांचवा सवाल: लगातार बॉलिंग क्यों फ्लॉप ? आज से पहले जितने भी मैच हुए सब में टीम संघर्ष करके जीती?
- छठा सवाल: क्यों साउथ अफ्रीका की हार के बाद सबक नहीं लिया गया?
- सातवां सवाल: जडेजा जैसे प्लेयर के विकल्प के तौर पर आए अक्षर पटेल पर वर्क क्यों नहीं किया गया?
- आठवां सवाल: क्यों भारत की गेंदबाजी इतनी खराब? क्यों विश्वकप से पहले हुए एशिया कप की हार से सबक नहीं लिया गया?
- नवां सवाल: क्यों मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार कोई कमाल नहीं कर पाए?
- दसवां सवाल: आखिरी और सबसे अहम सवाल क्यों रोहित शर्मा का बल्ला वैसा नहीं चला? जिसके लिए वो जाने जाते हैं?

आपको बता दें कि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के आतिशी खेल के बदौलत आज भारत ने एक सम्मानजनक स्कोर इंग्लैंड को दिया था, हालांकि आज की पिच पर ये आंकड़ा कम ही था। लेकिन बॉलिंग में जिस तरह से भारत फ्लॉप हुआ उसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। टीम इंडिया के बॉलरों की वजह से ये मुकाबला एकतरफा हो गया था। आप नीचे के आंकड़ों से अंदाजा लगा लीजिए कि आज इंडिया के गेंदबाजों ने कितना शर्मनाक काम किया है।

- भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर, 25 रन
- मो. शमी- 3 ओवर, 39 रन
- आर अश्विन- 2 ओवर, 27 रन
- हार्दिक पंड्या- 3 ओवर, 34 रन
- अर्शदीप सिंह- 2 ओवर, 15 रन
- अक्षर पटेल- 4 ओवर, 30 रन
आपको बता दें कि एडीलेड में खेले गए विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। भारत के 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट खोए भारत को पराजित कर दिया। मैच में जोस बटलर ने 80 और एलेक्स हेल्स ने शानदार 86 रनों की नाबाद पारी खेली और इंग्लैंड को 16वें ओवर में ही जीत दिला दी। इस हार के साथ ही भारतीय टीम विश्वकप से आउट हो गई है।

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बोला कि 'जो भी हुआ है उससे बहुत ज्यादा निराश हूं। इस हार की वजह नॉकआउट मैचों में प्रैशर हैंडल न कर पाना है। हमने पिछले छोर पर तो अच्छी बैटिंग की लेकिन हम बॉलिंग में फेल हो गए। हम शुरुआत में घबराए हुए थे, लेकिन आपको इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला।आज हम अपने प्लान को एक्शन में नहीं ला पाए और इस कारण हम हार गए।'
Sania Mirza & Shoaib Malik: कपल के करीबी मित्र का दावा-'अलग-अलग हो गए हैं सानिया-शोएब..'