क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'टी-20 वर्ल्ड कप का जीरो बना T-10 का हीरो', सुरेश रैना की टीम ने जीता खिताब

Abu Dhabi T10 2022, New York Strikers vs Deccan Gladiators, Final: डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने इस पूरे सीजन दमदार प्रदर्शन किया। ग्लेडिएटर्स की तरफ से निकोलस पूरन के बल्ले से खूब रन निकले।

Google Oneindia News

Abu Dhabi T10

Abu Dhabi T10 2022, New York Strikers vs Deccan Gladiators, Final: डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को 37 रनों से हराकर अबू धाबी टी-10 लीग 2022 खिताब जीत लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने 10 ओवर में चार विकेट खोकर 128 रन बनाए। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के सामने जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य था, लेकिन न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 91 रन ही बना पाई और इस तरह डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने मुकाबले को 37 रनों से अपने नाम कर लिया।

KL Rahul की एक गलती की वजह से जीता हुआ मैच हारी भारतीय टीम, खराब फील्डिंग पर फूटा रोहित का गुस्साKL Rahul की एक गलती की वजह से जीता हुआ मैच हारी भारतीय टीम, खराब फील्डिंग पर फूटा रोहित का गुस्सा

पूरन ने खेली कमाल की पारी

पूरन ने खेली कमाल की पारी

डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाने का कारनामा किया है। निकोलस पूरन ने एक बार फिर टीम के लिए तेज तर्रार पारी खेलने का काम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अपने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 128 रन बनाए। निकोलस पूरन और डेविड विजे ने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए। निकोलस पूरन के बल्ले से 23 गेंदों में 40 रन निकले तो वहीं डेविड विजे ने 18 गेंदों में 43 रन बनाने का काम किया।

टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं चला था बल्ला

टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं चला था बल्ला

निकोलस पूरन के लिए इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप का सफर बेहद निराशाजनक रहा था। पूरन की कप्तानी में टीम सुपर-12 में भी अपनी जगह नहीं बना सकी थी। वेस्टइंडीज के फ्लॉप प्रदर्शन के लिए पूरन को जिम्मेदार ठहराया गया। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पूरन एक बार फिर अपनी लय में दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने टी-10 के लगभग सभी मुकाबलों में टीम के लिए तेजी से रन बनाए हैं।

यहां जानिए टी-10 विजेताओं की लिस्ट

यहां जानिए टी-10 विजेताओं की लिस्ट

साल 2017 में केरला किंग्स ने जीता था खिताब।
साल 2018 में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने जीता था खिताब।
साल 2019 में मराठा अरेबियंस ने जीता था खिताब।
साल 2020 में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने जीता था खिताब।
साल 2021 में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने जीता था खिताब।
साल 2022 में एक बार फिर डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने जीता है खिताब।

Comments
English summary
Suresh Raina Deccan Gladiators beat New York Strikers to win Abu Dhabi T10 2022 title
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X