क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आकाश चोपड़ा बोले- ओपनिंग नहीं नंबर 3 या 4 के खिलाड़ी हैं शुभमन गिल

पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का बड़ा बयान सामने आया है। आकाश का ऐसा मानना है कि गिल को इंग्लैंड के खिलाफ ओपन नहीं करना चाहिए।

Google Oneindia News

नई दिल्ली: 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में रिशेड्यूल टेस्ट खेला जाना है। हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। रोहित के कोरोना होने के बाद टीम इंडिया की ओपनिंग को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। केएल राहुल पहले से चोट के चलते पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं और अब टीम के पास ओपनिंग के लिए शुभमन गिल (Shubhman Gill) बचते हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का बड़ा बयान सामने आया है। आकाश का ऐसा मानना है कि गिल को इंग्लैंड के खिलाफ ओपन नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव Rohit Sharma ने फोटो शेयर कर दिए बड़े संकेत, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट?ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव Rohit Sharma ने फोटो शेयर कर दिए बड़े संकेत, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट?

गिल ओपनिंग के लिए फिट नहीं

गिल ओपनिंग के लिए फिट नहीं

आकाश चोपड़ा का ऐसा मानना है कि शुभमन गिल के लिए ओपनिंग की पोजीशन सही नहीं है। अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश ने कहा, जब गेंद स्विंग करती है, तो गिल परेशानी में नजर आते हैं। आकाश के मुताबिक- ''शुभमन गिल अब निश्चित रूप से पांचवें टेस्ट के लिए सलामी बल्लेबाजों में से एक होने वाले हैं। लेकिन मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हूं कि वह इस पोजीशन के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। मुझे ऐसा लगता है कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नंबर 3 या नंबर 4 पर आएगा।''

उन्होंने आगे कहा, ''हमने देखा है कि जब गेंद स्विंग होने लगती है तो घरेलू परिस्थितियों में भी वह सहज नजर नहीं आते हैं। वह अब इंग्लैंड में मात्र एक टेस्ट खेलने जा रहे हैं। जब आप 5 टेस्ट की सीरीज खेल रहे होते हैं, तो शुरुआत में फेल होने के बाद भी आपके पास वापसी का मौका होता है।''

गिल की फॉर्म भी अच्छी नहीं

गिल की फॉर्म भी अच्छी नहीं

टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल की फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिली सफलता के बाद युवा खिलाड़ी ने लाल गेंद के फॉर्मेट में अभी तक निराश किया है। 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने 33 की औसत से कुल 558 रन बनाए हैं। इस दौरान 19 पारियों में उनके बल्ले से केवल 4 अर्धशतक देखने को मिले। गिल के पास भी इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलने का कोई अनुभव नहीं है।

मयंक भी जुड़े टीम के साथ

मयंक भी जुड़े टीम के साथ

रोहित शर्मा के कवर के तौर पर बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम के साथ जोड़ है। अगर रोहित 1 जुलाई तक फिट नहीं हो पाते हैं, तो ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट में गिल और मयंक को ओपन करते देखा जा सकता है। मयंक को इससे पहले खराब फॉर्म के कारण इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। आकाश के अनुसार, अग्रवाल ने घरेलू मैदानों पर तो अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन विदेशों में उनको ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।

मयंक के पास बड़ा मौका

मयंक के पास बड़ा मौका

आकाश ने कहा, ''मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन भारत में जबरदस्त रहा हैं। वह घर पर काफी रन बनाते हैं और यही वजह है कि वह विदेशी दौरों के लिए टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सक्षम हैं। लेकिन उन्हें उन मैचों में ज्यादा मौके नहीं मिलते। उन्होंने साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इसलिए उन्हें इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।''

अफ्रीकी दौरे पर मयंक ने 3 मैचों में केवल 22.50 की औसत के साथ कुल 135 रन बनाए थे। 6 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक देखने को मिला था। बता दें कि 31 वर्षीय दाएं हाथ के ओपनर ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।

English summary
shubman gill should bat at no 3 or 4 says aakash chopra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X