क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैंने मलिक से पूछा, उसने कहा कर दे, कोई नहीं देख रहा; अफरीदी बोले- फिर मैंने पिच टेंपरिंग कर दी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 सितंबर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 2005 के पिच टेंपरिंग घटना के बारे में बात की है जो फैसलाबाद टेस्ट मैच के दौरान हुई थी। अफरीदी ने कहा कि उन्होंने टेंपरिंग करने से पहले अपने साथी शोएब मलिक से बात की थी और उन्होंने कहा कि करो। फिर पिच टेंपरिंग की गई थी।

इससे पहले पाकिस्तान में बॉल टेंपरिंग को लेकर कई बार शक जताया चुका है। ये बात कोई छुपी नहीं है। वहां बॉल को शेप देकर रिवर्स स्विंग कराई जाती थी। जो कई बार बल्लेबाजों के बूते से बाहर की बात होती थी।

पिच के साथ छेड़छाड़

पिच के साथ छेड़छाड़

अफरीदी को बाद में 2005 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फैसलाबाद टेस्ट के दौरान पिच के साथ छेड़छाड़ करने के लिए एक टेस्ट और दो वनडे मैचों के लिए मैच रेफरी ने बैन कर दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी। अफरीदी को पर्थ में 2010 के दौरान बॉल टेंपरिंग के लिए भी दो टी20 मैचों से बैन किया गया था।

शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर बोलते हुए कहा, "यह एक अच्छी सीरीज थी। वह टेस्ट फैसलाबाद में था। मेरा विश्वास करो, यह एक टेस्ट था और गेंद न तो टर्न हो रही थी, न ही कोई स्विंग या सीम मिल रही थी। यह काफी उबाऊ हो रहा था। मैं अपनी पूरी ताकत लगा रहा था और कुछ भी नहीं हो रहा था। फिर अचानक, एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और सभी का ध्यान भंग हो गया।"

'डेनिस लिली जैसा लग रहा है ये पाक तेज गेंदबाज', वकार युनिस स्पीड से भी हुए प्रभावित'डेनिस लिली जैसा लग रहा है ये पाक तेज गेंदबाज', वकार युनिस स्पीड से भी हुए प्रभावित

Recommended Video

Shahid Afridi के बाद Wasim Akram ने भी निकाला PCB पर गुस्सा | वनइंडिया हिन्दी *Cricket
मलिक ने कहा- कर दे। कोई नहीं देख रहा

मलिक ने कहा- कर दे। कोई नहीं देख रहा

अफरीदी बोले मैंने शोएब मलिक से कहा, मेरा दिल चाह रहा है मैं इधर पिच बना दूं। बॉल तो टर्न हो।

मलिक ने कहा कि कर दे। कोई नहीं देख रहा। तो मैंने कर दी।

अफरीदी कहते हैं कि जो हुआ वह इतिहास है। जब इस ओर पलटकर वापस देखते हैं तो अहसास होता है यह एक गलती थी।

2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए केवल 27 टेस्ट खेले।

अफरीदी की हरकत पकड़ ली गई थी

अफरीदी की हरकत पकड़ ली गई थी

यह मैच इंग्लैंड के साथ खेला गया था और बगैर किसी नतीजे के समाप्त हो गया। शोएब मलिक ने कहा था कि कोई नहीं देख रहा पर मैच में अफरीदी की हरकत पकड़ ली गई थी और उनको दोषी भी पाया गया। इसलिए वह बैन लगा।

शोएब मलिक फिलहाल क्रिकेट में सक्रिय हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उनकी वापसी के सभी चांस लगभग खत्म हो चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 नवंबर 2021 में खेला था।

Comments
English summary
Shahid Afridi reveals how did he tempering with Pitch after asking to Shoaib Malik
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X