
VIDEO: 'एक ही तो दिल है संजू कितनी बार जीतोगे', बारिश के दौरान ग्राउंड स्टाफ की मदद करते दिखे सैमसन
India vs New Zealand Highlights 2nd ODI: रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए थे। संजू सैमसन को सिर्फ एक मैच मौका देने के बाद शिखर धवन ने बेंच पर बिठाने का काम किया। कप्तान और कोच वीवीएस लक्ष्मण के इस फैसले की फैंस जमकर आलोचना कर रहे हैं।
IND vs NZ ODI: बारिश में धुला दूसरा वनडे मैच, भारत ने गंवाया सीरीज जीतने का मौका

संजू सैमसन ने जीता फैंस का दिल
Recommended Video
टीम से बाहर होने के बावजूद सैमसन ने मैदान पर आकर कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। सैमसन की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी संजू सैमसन का वीडियो शेयर कर दिल का इमोजी पोस्ट किया है। दरअसल, सैमसन कवर्स मैदान पर ले जा रहे ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Sanju Samson. 💗pic.twitter.com/QxtQMz4188
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 27, 2022
फैंस ने किया सैमसन को सलाम
न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ना हों, लेकिन अपने नेक काम के कारण वह चर्चा में जरूर आ गए है। एक फैन ने लिखा संजू एक ही तो दिल है कितनी बार जितोगे। संजू सैमसन के लिए फैन अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सैमसन के अलावा सूर्यकुमार यादव भी ग्राउंड स्टाफ की मदद करते हुए नजर आए। इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर फैंस जमकर ट्वीट कर रहे हैं।
भाई दिल छोटा मत कीजिए, प्लेइंग 11 में आप नहीं तो यह मैच भी नहीं @IamSanjuSamson #UmranMalik #SanjuSamson #NZvIND #indvsnzlive pic.twitter.com/koiDtAs8DY
— Rajat Gupta (@Rajatgupta199) November 27, 2022
सैमसन को मौका नहीं मिलने से गुस्से में फैंस
एक मैच खेलने के बाद ही संजू को टीम से बाहर करने पर कुछ फैंस निराश भी हैं। सैमसन ने पिछली चार वनडे पारियों में 154 रन बनाए हैं, जिसमें वह एक ही बार आउट हुए हैं। उन्होंने क्रमश: 86*,30*,2* और 36 रन बनाए हैं। बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम से उन्हें निकालने का कारण फैंस को समझ नहीं आ रहा। लिहाजा वह लगातार कप्तान शिखर धवन और वीवीएस लक्ष्मण को टारगेट कर ऐसा करने के पीछे की वजह पूछ रहे हैं।