क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई की सड़कों पर गली क्रिकेट खेलते नजर आए Rohit Sharma, वीडियो वायरल

मौजूदा समय में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के लिए मुख्य कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया और उनकी जगह पर विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल रहे हैं।

Google Oneindia News
Rohit Sharma

नई दिल्ली: मौजूदा समय में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के लिए मुख्य कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया और उनकी जगह पर विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल रहे हैं। इसी हफ्ते टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे के लिए भी रवाना होना है। इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने से पहले रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में हिटमैन को मुंबई की सड़कों पर गली क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है। वीडियो में रोहित शर्मा बैटिंग करते और बड़े शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: KL Rahul के इंग्लैंड दौरे पर बढ़ा सस्पेंस, सामने आया BCCI ऑफिशियल का बयानये भी पढ़ें: KL Rahul के इंग्लैंड दौरे पर बढ़ा सस्पेंस, सामने आया BCCI ऑफिशियल का बयान

हिटमैन का पहला बड़ा दौरा

हिटमैन का पहला बड़ा दौरा

टीम इंडिया का फुलटाइम कप्तान बनाए जाने के बाद इंग्लैंड टूर रोहित शर्मा का पहला बड़ा विदेशी दौरा होने वाला है। अपनी कप्तानी में जीत के झंड़े गाड़ने वाले रोहित से इस दौरे पर भी क्रिकेट फैंस को सफलता की पूरी उम्मीद रहेगी। इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, इसकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भी हिटमैन पर सभी की नजरें बनी रहेंगी। बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा 2 मैचों में टीम की कमान संभाली है और दोनों मैच जीते हैं। वनडे के 13 मैचों में उनके नाम पर 11 जीत दर्ज है, जबकि 2 में उनको हार का सामना करना पड़ा। वहीं, T20I में शर्मा जी ने 28 में से 24 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है। चार में उन्हें हार मिली।

इंग्लैंड दौरे पर खेले जाएंगे 7 मुकाबले

इंग्लैंड दौरे पर खेले जाएंगे 7 मुकाबले

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज शुरू होने से पहले 24 से 27 जुलाई के बीच भारत और लिस्टशायर के बीच चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा। बता दें कि पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब वह आखिरी मुकाबला 1 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और एजबेस्टन टेस्ट अगर भारत जीत जाता है या मैच ड्रॉ रहता है तो भारतीय टीम 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतेगी। 1 से 5 जुलाई तक टेस्ट और 7 जुलाई से 17 जुलाई के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज खेली जाएगी।

रोहित ने बरसाए थे रन

रोहित ने बरसाए थे रन

पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा कमाल की फॉर्म में नजर आए थे। 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 52.57 की शानदार औसत से कुल 368 रन बनाए थे। 8 पारियों में रोहित ने तीन बार 50+ भी बनाया था। इस दौरान केनिंगटन ओवल में खेले गए चौथे मुकाबले में रोहित ने दूसरी पारी में 127 रन भी बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की धरती पर हिटमैन 6 टेस्ट मैचों में 42.36 की औसत से कुल 466 रन बना चुके हैं।

IPL 15 रहा था खराब

IPL 15 रहा था खराब

हालांकि, रोहित शर्मा की हालियां फॉर्म बहुत ही खराब है। आईपीएल के 15वें सीजन वह रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। 14 मैचों में मुंबई इंडियंस के कप्तान ने 20 से भी कम की औसत से कुल 268 रन बनाए। पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक तक नहीं देखने को मिला था।

English summary
Rohit sharma playing gully cricket in Mumbai video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X