क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मैंने एशिया कप नहीं देखा, शायद विराट के बल्ले से निकला था शतक', कमिंस ने कोहली को बताया वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज का आयोजन होना है। इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 सितंबर। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज का आयोजन होना है। इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है। मोहाली में होने वाले पहले मुकाबले के लिए इस टीम ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 20 सितंबर, दूसरा 23 सितंबर और अंतिम मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा।

एक और झटका... शमी के बाद अब ये तेज गेंदबाज हुआ ग्रोइंग इंजरी का शिकार, सीरीज से बाहरएक और झटका... शमी के बाद अब ये तेज गेंदबाज हुआ ग्रोइंग इंजरी का शिकार, सीरीज से बाहर

कमिंस ने नहीं देखा एशिया कप का कोई भी मुकाबला

कमिंस ने नहीं देखा एशिया कप का कोई भी मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने मोहाली में होने वाले मैच से पहले कुछ बातों का जिक्र किया। इस दौरान कमिंस ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और एशिया कप को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि एशिया कप के दौरान उन्होंने एक भी मैच नहीं देखा। लेकिन उन्हें इतना पता है कि एशिया कप में विराट कोहली ने एक शतक लगाया था।

कोहली के फॉर्म में लौटने की मिल गई थी खबर

कोहली के फॉर्म में लौटने की मिल गई थी खबर

पैट कमिंस के मुताबिक भले ही उन्होंने टूर्नामेंट का कोई भी मैच ना देखा हो। लेकिन कोहली के शतक लगने की खबर उन तक पहुंच चुकी थी। कमिंस ने कहा कि कोहली जैसे बल्लेबाज को अधिक समय तक आउट ऑफ फॉर्म नहीं रखा जा सकता। हिंदुस्तान टाइम्स के एक सवाल का जवाब देते हुए कमिंस ने कहा कि सच कहूं तो मैंने एशिया कप का कोई भी मुकाबला नहीं देखा था, मुझे ये भी नहीं पता कौन जीता शायद श्रीलंका?

ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं कोहली

ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं कोहली

विराट कोहली ने एशिया कप के पांच मैचों में दो अर्द्धशतक और एक शतक लगाया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 286 रन बनाए। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। कमिंस ने कोहली को लेकर कहा कि वह एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है। वह किसी न किसी समय फॉर्म में लौटने वाला था। वह टी-20 सीरीज में हमारे लिए एक कठिन चुनौती पेश कर सकता है। पैट कमिंस ने कोहली की बल्लेबाजी के खिलाफ कुछ प्लान भी बना लिए हैं, जिसका उपयोग वह सीरीज के दौरान करेंगे।

भारत के खिलाफ ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम

भारत के खिलाफ ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम

ऑस्ट्रेलिया की टीम- सीन एबट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, केन रिचर्डसन,डेनियन सेम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जंपा।

Comments
English summary
Pat Cummins Reveals Virat Kohli Is A Class Player He Going To Be A Challenge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X