क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'खुद की ही बेज्जती कर रहे हैं अकरम', सलीम मलिक ने पलटवार में बताया मसाज और कपड़े धुलवाने का 'सच'

वसीम अकरम द्वारा ऑटो बायोग्राफी में किए दावों के चलते सलीम मलिक के अंदर खलबली मचनी तय है जो अपने समय में दाएं हाथ के बल्लेबाज थे और उन्होंने वसीम अकरम के आरोपों का जवाब दिया है।

Google Oneindia News

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में सलीम मलिक के ऊपर ऐसे सनसनीखेज आरोप लगाए हैं कि सुनने वाला भी हैरान रह जाए। वसीम अकरम की बातें अगर सच है तो इससे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का 90 के दशक का चेहरा दिखाई देता है जो काफी विवादापस्द लगता है। पाक टीम निश्चित तौर पर प्रतिभाओं की खान रही है लेकिन इसके खिलाड़ियों में विवाद होना बेहद आम बात रही। खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोपों में भी आए और विवाद तो पाक टीम का हिस्सा बने रहे। (Photo- Twitter/Wasim Akram Instagram)

Recommended Video

Wasim Akram ने पूर्व Pak कप्तान पर लगाए गंभीर आरोप, बताया टीम का कड़वा सच | वनइंडिया हिंदी *Cricket
'मालिश करवाते थे, अपने कपड़े-जूते भी साफ करवाते थे'

'मालिश करवाते थे, अपने कपड़े-जूते भी साफ करवाते थे'

पाक के पूर्व कप्तान वसीम सलीम मलिक भी ऐसे ही खिलाड़ी रहे जो साल 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोपों की जकड़ में आए थे। वसीम अकरम का कहना है कि जब वे सलीम मलिक की कप्तानी में पहली बार खेले थे तब यह कप्तान अपने सीनियर होने का फायदा उठाता था और वसीम अकरम के जूनियर स्टेटस के चलते उनसे फालतू के काम कराता था। अकरम ने तो यह भी कहा कि सलीम उनसे मालिश करवाते थे, अपने कपड़े-जूते भी साफ करवाते थे और उनको काफी बेज्जती महसूस होती थी। उन्होंने मलिका को सेल्फिश भी बताया।

वसीम ने कभी भी अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं किया

वसीम ने कभी भी अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं किया

वसीम अकरम का स्पष्ट तौर पर कहना है कि मलिक उनसे नौकरों की तरह बर्ताव करते थे। 56 साल के हो चुके वसीम अकरम के इन दावों के चलते सलीम मलिक के अंदर खलबली मचनी तय है जो अपने समय में दाएं हाथ के बल्लेबाज थे जिन्होंने 1992 तक पाकिस्तान नेशनल टीम की कमान संभाली और उन्होंने वसीम अकरम के आरोपों का जवाब देते हुए 24 न्यूज से कहा कि अगर वे सेल्फिश होते तो वसीम अकरम को कभी बॉलिंग करने का मौका ही नहीं देते। मलिक ने कहा, मैं इसके बारे में वसीम अकरम से बात करना चाहूंगा। मैं उनके नजरिए को समझना चाहता हूं कि उन्होंने किस सोच के तहत यह सब चीजें लिखी है। हम पाकिस्तान के लिए टूर किया करते थे और वहां पर कपड़े धोने के लिए लॉन्ड्री मशीन होती थी। वसीम ने कभी भी अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं किया।

पब्लिसिटी बटोरने के लिए यह सब बातें कह रहे हैं

पब्लिसिटी बटोरने के लिए यह सब बातें कह रहे हैं

सलीम कहते हैं, ऐसा लगता है वसीम अकरम पब्लिसिटी बटोरने के लिए यह सब बातें कह रहे हैं। मैंने उनकी किताब नहीं पढ़ी है और मैंने उनसे बात भी नहीं की है तो मैं इसके बारे में कमेंट तो नहीं कर सकता क्योंकि हम सहकर्मी भी रहे हैं और हमने अच्छा समय भी साथ गुजारा है तो मुझे कोई विवाद नहीं चाहिए। लेकिन अगर मैं स्वार्थी होता तो वह किस तरीके से मेरे अंडर में पहला मुकाबला खेल लेते? और मैं उनको क्यों गेंदबाजी करने का मौका देता?

वह खुद की ही बेज्जती कर रहे हैं

वह खुद की ही बेज्जती कर रहे हैं

सलीम मलिक कहते हैं जिस तरीके से अकरम कपड़ों की और मसाज के बारे में बात कर रहे हैं वह खुद की ही बेज्जती कर रहे हैं। जब तक मैं उनसे बात नहीं कर लेता तब तक मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस समझ के दायरे में यह सब बातें लिखी है। सलीम मलिक की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 12 टेस्ट मैच में सात मुकाबले जीते और 34 वनडे इंटरनेशनल मैच में 21 जीते। मलिक ने 1982 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के दौरान दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे जिसके चलते वे पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे। तब उनकी उम्र केवल 18 साल और 323 दिन थी। मलिक का यादगार मुकाबला 1987 में खेला गया तब भारत के खिलाफ 40 ओवर में 238 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन वसीम मलिक ने 36 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 3 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से जीत दिला दी।

शिखर धवन ने किया 'चहल के सच का पर्दाफाश', शेयर की पत्नी के सामने कुली बने खिलाड़ी की VIDEOशिखर धवन ने किया 'चहल के सच का पर्दाफाश', शेयर की पत्नी के सामने कुली बने खिलाड़ी की VIDEO

Comments
English summary
Pakistan ex captain Salim Malik bounce back on Wasim Akram claims about massage and clothes washing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X