क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीफ सिलेक्टर शाहिद अफरीदी हुए सरफराज अहमद की 'धड़कन-मीटर तोड़ने वाली' पारी से खुश

पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान पहली पारी में बढ़िया वापसी की जिसका क्रेडिट पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की वापसी पारी और मौजूदा कप्तान बाबर आजम की साझेदीरी को जाता है।

Google Oneindia News
PAK vs NZ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में बड़े फेरबदल के बाद टीम पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है जहां उन्होंने कराची में अच्छी शुरुआत की है। इस दौरान पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रन बनाए जहां सबसे बड़ा आकर्षण 35 साल के सरफराज अहमद की वापसी रही। वो सरफराज अहमद जो एक समय टीम के कप्तान थे लेकिन खराब फॉर्म और बुरे वक्त ने उनको कहीं का नहीं छोड़ा। वे टीम से ऐसे बाहर हुए कि शायद ही किसी को वापसी की उम्मीद थी लेकिन शाहीद अफरीदी के तहत काम कर रहे नए सिलेक्शन पैनल ने पूर्व कप्तान को मौका दिया और सरफराज ने भी दोनों हाथों से इसे भुनाते हुए 86 रनों की पारी खेली।

शाहिद अफरीदी खुश

इस प्रदर्शन से पीसीबी के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी खुश हैं और उन्होंने कहा है कि सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक जमाकर अपने चयन को सही साबित किया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके शाहिद ने ट्विटर पर सरफराज और बाबर आजम को उनकी पारी के लिए बधाई दी। बाबर आजम ने 280 गेंदों पर 161 रनों की बड़ी पारी खेली थी।

अफरीदी ने कहा, 'आज पाकिस्तान के प्रदर्शन से खुश हूं, विकेट जल्दी गंवाने के बाद शानदार वापसी की। एक और बेहतरीन पारी के लिए बाबर की विशेष तारीफ। सरफराज ने अपने चयन को सही साबित किया, दबाव में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।"

सरफराज अहमद ने दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब पाकिस्तान संकट की स्थिति में था तब रन बनाकर वह खुश थे।

कैमरे से टक्कर में मैदान पर गिरा गेंदबाज, एनरिक नॉर्टजे पर स्पाइडर कैम ने ऐसे किया प्रहार- VIDEOकैमरे से टक्कर में मैदान पर गिरा गेंदबाज, एनरिक नॉर्टजे पर स्पाइडर कैम ने ऐसे किया प्रहार- VIDEO

धड़कन नापते, तो मीटर टूट जाता

सरफराज ने कहा, "जब मैंने अपनी पहली तीन गेंदें खेलीं, तब अगर आप मेरे दिल की धड़कन नापते, तो मीटर टूट जाता। मेरा दिल बहुत तेजी से धड़क रहा था। ऐसा नहीं था कि मैं डेब्यू कर रहा था, मैं वापसी कर रहा था और स्थिति मुश्किल थी।"

उन्होंने कहा कि वह शतक नहीं बना पाने से निराश हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उनके लिए बाबर आजम के साथ साझेदारी अधिक महत्वपूर्ण थी। सरफराज जब बैटिंग के लिए तब पाक का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन था। लेकिन अहमद ने स्कोर तीन सौ पार कर दिया।

सरफराज ने कहा, 'आखिरकार मुझे एक मौका मिला और मुझे उम्मीद है कि मेरी आज की पारी से टीम को मदद मिलेगी। बेशक अपने होमटाउन में शतक नहीं बनाना निराशाजनक था, लेकिन बाबर के साथ साझेदारी मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण थी।"

बाबर आजम के अलावा आगा सलमान ने शतक बनाए लेकिन न्यूजीलैंड ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है क्योंकि उसके ओपनरों ने बिना किसी नुकसान के डेढ़ सौ का स्कोर पार दिया है।

Comments
English summary
PAK vs NZ: Shahid Afridi is happy with Sarfaraz Ahmed comeback knock
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X