क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20I की सबसे धाकड़ जोड़ी बने बाबर-रिजवान, नया रिकॉर्ड बनाकर रोहित-धवन को पीछे छोड़ दिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 सितंबर: इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा 17 साल बाद कर रही है जहां वे सात मैचों की T20 सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के बाद ये टीमें T20 वर्ल्ड कप में जाएंगी और उसके बाद इंग्लैंड वापस दिसंबर में पाकिस्तान आकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा जिसके बाद यह दौरा पूरा होगा। 20 सितंबर को इस महत्वपूर्ण दौरे का पहला मुकाबला खेला गया था जहां इंग्लैंड ने 6 विकेट से कामयाबी हासिल की थी लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान ने जबरदस्त पलटवार करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की है।

Recommended Video

PAK vs ENG T20: Babar Azam-Mohammad Rizwan की जोड़ी ने बनाया World Record | वनइंडिया हिंदी | *Sports
जीत के हीरो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

जीत के हीरो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान की इस जीत के हीरो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान रहे। बाबर आजम का बल्ला हाल ही में थोड़ा शांत था लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने शतक लगाकर पूरी तबीयत के साथ फॉर्म में वापसी की है। बाबर आजम ने 66 गेंदों पर नॉटआउट 110 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 5 छक्के लगाए गए। उनके साथी मोहम्मद रिजवान ने भी बताया कि वह क्यों T20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं। उन्होंने 51 गेंदों पर नॉटआउट 88 रन बनाए जिसमें 4 छक्के लगाए गए। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 19.3 ओवर में 203 रन बनाकर पाकिस्तान का मुकाबला जीता दिया।

ये जोड़ी है कमाल

ये जोड़ी है कमाल

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 200 से ऊपर की साझेदारी करके जबरदस्त रिकॉर्ड बना दिया है। रांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने शिखर धवन और रोहित शर्मा के पार्टनरशिप रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। यह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन चेज के दौरान की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है। इस जोड़ी ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2021 में 197 रनों की साझेदारी की थी और यह रिकॉर्ड भी टूट गया है।

सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी बनाया

सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी बनाया

इतना ही नहीं इस जोड़ी ने T20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए साझेदारी में ओवरऑल सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने अब तक 36 पारियों के दौरान 57 के करीब के औसत के साथ साथ शतकीय और छह अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए 1929 रन बनाए हैं। ऐसा करते हुए पाकिस्तान की जोड़ी ने शिखर धवन और रोहित शर्मा की भारतीय जोड़ी को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 52 पारियों में 33.51 की औसत से 1743 रन बनाए हैं।

 8000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज भी बने बाबर

8000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज भी बने बाबर

इस बीच, बाबर टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बनने से केवल 105 रन दूर हैं। वह अनुभवी शोएब मलिक के बाद टी20 में 8000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।

दूसरी ओर, रिजवान हाल ही में बाबर के साथ T20I में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। रिजवान हाल ही में एशिया कप 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।

घड़ी की सुई पलटी! फिर दिखी मास्टर ब्लास्टर सचिन की तूफानी बैटिंग, युवराज सिंह ने भी किया कमालघड़ी की सुई पलटी! फिर दिखी मास्टर ब्लास्टर सचिन की तूफानी बैटिंग, युवराज सिंह ने भी किया कमाल

Comments
English summary
PAK vs AUS: Babar Azam and Mohammed Rizwan becomes most runs getter pair in T20I, set new record
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X