IPL 2022 के सबसे रोमांचक मैच में मुंबई ने टॉस जीत अर्जुन को फिर नहीं कराया डेब्यू, दिल्ली के लिये पृथ्वी लौटे
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का लीग स्टेज अपनी समाप्ति की ओर है जिसका 69वां मैच वानखेड़े के मैदान पर खेला जा रहा है। आईपीएल 2022 के प्लेऑफ से पहले खेला जाने वाला यह आखिरी लीग मैच होगा जिस पर दुनिया भर के फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं, क्योंकि इसके नतीजे से दो टीमों की किस्मत जुड़ी हुई है तो वहीं पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की टीम की जीत के लिये उसके फैन्स से ज्यादा आरसीबी के प्रशंसक दुआयें मांगते नजर आयेंगे।

दरअसल आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिये 3 टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं और चौथी टीम के लिये वानखेड़े के मैदान पर खेला जाने वाला यह मैच काफी अहम होने वाला है। जहां गुजरात और राजस्थान की टीम पहले क्वालिफॉयर में भिड़ती नजर आयेंगी तो वहीं पर लखनऊ सुपरजाएंटस की टीम को दिल्ली और आरसीबी में से किसी एक टीम के साथ एलिमिनेटर खेलना है। आरसीबी की टीम ने 16 अंक लेकर फिलहाल चौथे पायदान पर कब्जा जमाया हुआ है, हालांकि मुंबई इंडियंस पर दिल्ली कैपिटल्स की जीत उसे पांचवे पायदान पर धकेल देगी और पंत की कप्तानी वाली टीम एलिमिनेटर में पहुंच जायेगी।
और पढ़ें: DC vs MI: 'आज मुंबई की जर्सी में आरसीबी खेल रही है', दिल्ली के खिलाफ वानखेड़े में एक हुई दो टीमें

जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का नेट रन रेट काफी शानदार है तो वहीं पर आरसीबी की टीम इस सीजन सबसे खराब नेट रन रेट के मामले में दूसरे पायदान पर काबिज है। जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन पहली बार लगातार दो जीत हासिल कर इस मैदान पर पहुंच रही है तो वहीं पर मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद 3 रनों से मैच हार गई थी। वानखेड़े की पिच की बात करें तो पिछले कुछ समय में यहां पर ओस नहीं देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद 4 में से 3 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

टॉस जीत किया पहले गेंदबाजी का फैसला
दिल्ली और मुंबई के बीच खेले जाने वाले इस मैच को अगर आईपीएल 2022 का सबसे रोमांचक मैच कहा जाये तो गलत नहीं होगा। पिच पर घास बिल्कुल भी नहीं है जिसकी वजह से यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती नजर आयेगी तो वहीं पर पिच के लगातार धीमे होने की वजह से यहां पर दूसरी पारी में रन बनाना आसान नहीं होगा। हालांकि इसके बावजूद जब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता तो पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने बताया कि वो इस मैच में अपने बॉलर्स को पहले मौका देना चाहते हैं ताकि एक निश्चित स्कोर का पीछा करते हुए टीम जीत हासिल कर सके।

अर्जुन तेंदुलकर को फिर नहीं मिला डेब्यू का मौका
मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी टीम आज के मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका देती हुई नजर आयेगी, जिसकी वजह से उन्होंने दो बदलाव किये हैं और स्टब्स की जगह डेवाल्ड ब्रेविस और संजय यादव की जगह ऋतिक शौकीन की वापसी हुई है। वहीं परमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे और हरफनमौला खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को एक बार फिर से डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें इस सीजन 30 लाख रुपये की रकम देकर खरीदा था। वह पिछले 2 सीजन भी मुंबई की टीम के साथ जुड़े नजर आये थे लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। इसके साथ ही मुंबई की टीम में डेवाल्ड ब्रेविस की भी वापसी हुई है।वहीं पर पंत ने साफ किया कि उसके सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फिट हो गये हैं जिसकी वजह से वो प्लेइंग 11 में ललित यादव की जगह वापसी कर रहे है।

जानें कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गौरतलब है कि मैच के दौरान बारिश भी देखने को मिली है तो ऐसे में मैच के दौरान बारिश का खलल भी देखने को मिल सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद।
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, देवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे।