क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अर्जुन तेंदुलकर को लेकर मुंबई इंडियंस के कोच ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं दिया IPL 2022 में मौका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल 2022 का सीजन भले ही उनके अब तक के इतिहास का सबसे खराब सीजन रहा हो लेकिन टीम मैनेजमेंट ने इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों को आजमा कर आगे की रणनीति तैयार जरूर की है। मुंबई इंडियंस की टीम को इस सीजन खेले गये 14 मैचों के दौरान सिर्फ 4 में ही जीत मिली लेकिन इस दौरान उसने टिम डेविड, रमनदीप सिंह, संजय यादव, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टियन स्टब्स जैसे नये चेहरों को खेलने का मौका दिया। इस दौरान कई दिग्गजों को मानना रहा कि भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका देना चाहिये था क्योंकि वो भी इस स्तर पर काम करने को तैयार हैं।

Recommended Video

Mumbai के कोच ने बताया कारण क्यों Debut नहीं कर पाए Arjun Tendulkar | वनइंडिया हिंदी #Cricket
Arjun Tendulkar

उल्लेखनीय है कि अर्जुन तेंदुलकर न सिर्फ बायें हाथ के मीडियम तेज गेंदबाज हैं बल्कि बल्लेबाजी करने का भी दमखम रखते हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने 30 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया था। 22 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में मुंबई के लिये सिर्फ 2 ही मैच खेले है जिसके बाद उन्हें मुंबई की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया।

और पढ़ें: जब बाबर आजम ने पेप्सी का एड छोड़ने की दी थी धमकी, मोहम्मद रिजवान ने बताया क्या था किस्सा

अर्जुन को अभी बैटिंग-फील्डिंग में सुधार की दरकार

अर्जुन को अभी बैटिंग-फील्डिंग में सुधार की दरकार

भले ही अर्जुन तेंदुलकर के पास अनुभव की कमी है लेकिन इसके बावजूद टीम में उन्हें जगह नहीं मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अपना आखिरी मैच वानखेड़े के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था, जहां पर फैन्स को काफी उम्मीद थी कि अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका मिलेगा लेकिन इसके बावजूद जब उन्हें मौका नहीं मिला तो सभी हैरान रह गये। अब इस मुद्दे पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वो प्लेइंग 11 में जगह बना पाने में क्यों नाकाम रहे हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि अर्जुन तेंदुलकर को अभी भी अपनी फील्डिंग और बैटिंग के हुनर को सुधारने की जरूरत है जिसके बाद ही उन्हें आगे चलकर टीम में जगह मिल सकती है।

अर्जुन को अपनी जगह कमानी होगी

अर्जुन को अपनी जगह कमानी होगी

स्पोर्टसकीड़ा से बात करते हुए शेन बॉन्ड ने कहा,'उसे अभी कुछ काम करने की जरूरत है। जब आप मुंबई इंडियंस जैसी टीम के लिये खेलते हैं तो आपका स्क्वाड में आना आसान होता है लेकिन प्लेइंग 11 में जगह बनाना दूसरी चीज है। उसे अभी भी बहुत ज्यादा काम कर सुधार लाने की जरूरत है। जब आप इस स्तर पर खेल रहे होते हैं, तो आपको मौका देने और हर मैच खिलाने में बहुत छोटी लकीर होती है, लेकिन आपको अपनी जगह कमानी पड़ती है। अर्जुन को अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग पर काम करना होगा ताकि वो टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें। उम्मीद है कि वो यह बदलाव अपने अंदर लाकर टीम में जगह बनाने में कामयाब होंगे।'

चयन के फैसलों में खुद को शामिल नहीं करते तेंदुलकर

चयन के फैसलों में खुद को शामिल नहीं करते तेंदुलकर

इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया था कि उन्होंने खुद अर्जुन तेंदुलकर को क्या सलाह दी थी। सचिन तेंदुलकर ने बताया था कि उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग 11 में जगह मिलने से ज्यादा अपने गेम पर ध्यान देने की जरूरत है। तेंदुलकर ने यह जवाब सच इनसाइट नाम के एक शो के दौरान तब दिया था जब उनसे पूछा गया था कि क्या वो अर्जुन को इस साल खेते हुए देखना पसंद करते। तेंदुलकर ने इसके जवाब में कहा था कि वो खुद को चयन प्रक्रिया में खुद को शामिल नहीं करना चाहेंगे और यह फैसला टीम मैनेजमेंट पर छोड़ना चाहेंगे।

आसान नहीं है क्रिकेट की राह

आसान नहीं है क्रिकेट की राह

उन्होंने कहा,'यह अलग सवाल है कि मैं क्या सोचता हूं और मुझे क्या लगता है यह जरूरी नहीं है। सीजन पहले ही समाप्त हो चुका है और अगर हम सेलेक्शन को लेकर बात कर रहे हैं तो मैं खुद को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं करना चाहूंगा। मैं इससे जुड़े सारे फैसले टीम मैनेजमेंट पर छोड़ता हूं क्योंकि मैंने हमेशा इसी तरह से ही काम किया है और अर्जुन के साथ मेरी बातचीत में मैंने यही समझाया है कि जो राह तुमने चुनी है वो चुनौती भरी रहने वाली है। आप क्रिकेट इस वजह से खेलते हैं क्योंकि आपको क्रिकेट से प्यार है और आपको यह लगातार करते रहना पड़ता है। आपको लगातार कठिन मेहनत करनी पड़ती है और नतीजे खुद ब खुद आपका पीछा करते हैं।'

Comments
English summary
Mumbai Indians bowling Coach Shane bond breaks his silence on Arjun tendulkar's Non selection in IPL 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X