क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए KKR को लखनऊ के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार, राहुल एंड कंपनी रन चेज में फेल

Match preview ipl 2022 kolkata vs lucknow kl Rahul shreyas iyer andre Russell

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। हालांकि, अब तक खेले गए 64 मैचों के बाद भी केवल गुजरात टाइटन्स को छोड़ कोई अन्य टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है।बुधवार, 18 मई को टूर्नामेंट का 66वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां केकेआर लीग के अपने अंतिम मैच में बड़ी जीत के साथ खुद को प्लेऑफ की रेस में जिंदा रखना चाहेगी।

kkr

कोलकाता के लिए करो या मरो की लड़ाई
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स को फेवरेट आंका जा रहा था। टीम ने आगाज भी दमदार किया और शुरुआती 5 में से 3 मैच जीते। हालांकि, इसके बाद टीम में निरंतरता की कमी साफ नजर आई। फिलहाल श्रेयस एंड कंपनी 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर मौजूद है। कोलकाता को अगर प्लेऑफ का टिकट कटाना है, तो लखनऊ को बड़े अंतर से हराना होगा। साथ ही अन्य टीमों के नतीजों पर भी नजर बनाकर रखनी होगी।

खिलाड़ियों को लेनी होगी जिम्मेदारी
केकेआर के लिए आंद्रे रसेल को छोड़ दिया जाए तो बाकी खिलाड़ियों ने निराश किया है। इनमें कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। 13 मैचों में उन्होंने 351 रन बनाए हैं। वहीं, रिटेन खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने 11 पारियों में केवल 182 रन बनाए।

गेंदबाजी में सुनील नरेन 13 मैचों में सिर्फ 9 विकेट ही ले सके। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी 10 मुकाबलों में केवल 6 शिकार किए। टीम को अगर लखनऊ के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी है, तो हर एक डिपार्टमेंट में जोरदार प्रदर्शन करना होगा।

लखनऊ रन चेज में फेल
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का भी ये आखिरी लीग मैच होगा। टीम ने 13 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की और 5 मे हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के 16 अंक है और टीम ने बहुत हद तक प्लेऑफ के लिए खुद को सुरक्षित रखा है।

हालांकि, टूर्नामेंट में लखनऊ की सबसे बड़ी कमजोरी रन चेज रही है। दरअसल, टारगेट का पीछा करते हुए राहल की टीम ने 4 मैच खेले और सभी में हार नसीब हुई है। ऊपरी क्रम से लेकर मध्यक्रम तक के बल्लेबाज रन चेज में फेल रहे हैं। इनमें कप्तान केएल राहुल का नाम भी शामिल है।

लखनऊ 1-0 से आगे
टूर्नामेंट के 53वें मैच में जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब लखनऊ ने कोलकाता को 75 रन से मात दी थी। उस मैच में आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। केकेआर के सामने 177 रन का टारगेट था और टीम केवल 101 के स्कोर पर सिमट गई थी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
कोलकाता- वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ- क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान।

ये भी पढ़ें: भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान, 5 साल बाद हुई स्टार खिलाड़ी की वापसीये भी पढ़ें: भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान, 5 साल बाद हुई स्टार खिलाड़ी की वापसी

Comments
English summary
Match preview ipl 2022 kolkata vs lucknow kl Rahul shreyas iyer andre Russell
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X