क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे केएल राहुल! इस सीरीज से होगी वापसी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 29 जुलाई से 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 जुलाई: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 29 जुलाई से 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी मेजबान देश भी पहुंच चुके हैं। लेकिन इन खिलाड़ियों के साथ केएल राहुल वेस्टइंडीज नहीं पहुंचे हैं। दरअसल ग्रोइंग इंजरी से उभर रहे केएल की पिछले हफ्ते कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनका आइसोलेशन आज खत्म हो रहा है, इसके बाद ही उनके विंडीज दौरे के लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya के कारण T20 विश्वकप हारी टीम इंडिया, शास्त्री ने किया चौंकाने वाला खुलासाये भी पढ़ें: Hardik Pandya के कारण T20 विश्वकप हारी टीम इंडिया, शास्त्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मिस करते सकते हैं सीरीज

मिस करते सकते हैं सीरीज

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज मिस कर सकते हैं। उनका आइसोलेशन पीरियड आज खत्म हो रहा है। लेकिन बीसीसीआई के चिकित्सा अधिकारियों ने उन्हें एक हफ्ते और आराम करने की सलाह दी है। राहुल जून के अंत में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से गुजरने के बाद से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ठीक हो रहे थे। भले ही उनकी दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ जाती हैं पर उनके वेस्टइंडीज दौरे पर संदेह अभी भी बरकरार रहेगा।

वनडे पर फोकस करेंगे

वनडे पर फोकस करेंगे

अपने कार्डियोवैस्कुलर टेस्ट के परिणाम के आधार पर राहुल 6 और 7 अगस्त को वेस्टइंडीज टी20 के यूएसए स्टेज के लिए विचार कर सकते थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह दौरे को पूरी तरह से छोड़ देंगे और इसके बजाय वनडे मैचों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। भारत को वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे का दौरा भी करना है, जो विश्वकप सुपर लीग का हिस्सा है। हालांकि भारत टूर्नामेंट का मेजबान होने के कारण पहले ही 2023 एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है। संयुक्त अरब अमीरात में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेले जाने वाले 2022 एशिया कप के शुरू होने से एक हफ्ते से भी कम समय पहले 22 अगस्त को जिम्बाब्वे वनडे सीरीज खत्म होगी।

आईपीएल के बाद से नहीं खेले मैच

आईपीएल के बाद से नहीं खेले मैच

केएल राहुल ने 25 मई को आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है। इस मुकाबले में उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गई थी। बाद में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन सीरीज शुरू होने से एक पहले वह चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।

जून में कराई थी इंजरी

जून में कराई थी इंजरी

केएल राहुल ने जून में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी करवाई थी। इसके बाद वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे थे। वह लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें अपनी वापसी के लिए इंतजार करना होगा। बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

Comments
English summary
KL Rahul set to miss T20 series leg of West Indies tour too
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X