क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs AUS: मैदान पर आते ही छा गए जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी हुए मुरीद

नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 सितंबर: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में देरी हुई थी जिसके चलते यह मैच 8-8 ओवर का हो रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई। वहीं भुवनेश्वर कुमार की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को प्लेइंग 11 में जगह मिली। आज 2 ओवर का पावरप्ले हुआ और एक गेंदबाज ने अधिकतम दो किए।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले छूटा आसान सा कैच फिर कोहली ने रॉकेट थ्रो से कर दिया रन आउट, कप्तान रोहित भी हैरानये भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले छूटा आसान सा कैच फिर कोहली ने रॉकेट थ्रो से कर दिया रन आउट, कप्तान रोहित भी हैरान

आते ही छा गए बुमराह

आते ही छा गए बुमराह

चोट के बाद वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आते ही छा गए। उन्होंने 2 ओवर में 23 रन देकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच का विकेट झटका। 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने फिच को बोल्ड कर दिया। बुमराह की शानदार यॉर्कर ने डंडा उखाड़ा दिया। बूम-बूम की इस गेंदबाजी के फिंच भी मुरीद हो गए। उन्होंने आउट होने के बाद बैट से ताली बजाकर बुमराह की सराहना की। फिंच ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा।

पहली पारी का हाल

पहली पारी का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को दूसरी ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा। कैमरन ग्रीन 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर रन आउट हुए। विराट कोहली ने शानदार थ्रो किया। इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा। मैक्सवेल पहली ही गेंद पर खात खोले बिना ही आउट हो गए। चौथे ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड का विकेट गिरा। उन्होंने 3 गेंदों पर 2 रन बनाए। 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ 5 गेंदों पर 8 के स्कोर पर रन आउट हुए। वहीं मैथ्यू वेड 20 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अक्षर पटेल को 2 और बुमराह को 1 सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
  • ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।

Comments
English summary
Jasprit Bumrah took wicket of Australian captain Aaron Finch on a brilliant yorker
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X