क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जटिल है जसप्रीत बुमराह की चोट की पहेली, क्या टी20 वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे?

Google Oneindia News

मुंबई, 30 अगस्त: भारत के धुरंधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी कमर की चोट के चलते हैं एशिया कप से बाहर बैठे हैं। हालांकि वे अच्छी रिकवरी कर रहे हैं लेकिन T20 वर्ल्ड कप तक फिट होना अभी भी एक मुश्किल सवाल बना हुआ है। जसप्रीत बुमराह ने 1 सप्ताह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बिताया और उसके बाद वे अपनी रिकवरी को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई लौट आए। बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वापसी कर भी सकते हैं और नहीं भी।

जसप्रीत बुमराह की चोट की पहेली

जसप्रीत बुमराह की चोट की पहेली

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट को बताया है की फिजियो लगातार बुमराह पर निगाह रखे हुए हैं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा लेकिन उम्मीद है कि वह T20 वर्ल्ड कप तक जरूर फिट हो जाएंगे। दरअसल मामला इतना आसान नहीं है क्योंकि जसप्रीत का पुराना इतिहास चोटों का रहा है और कमर की पिछली चोट ने उनको 5 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रखा था।

बड़े खराब समय पर आई ये चोट

बड़े खराब समय पर आई ये चोट

हालांकि अच्छी बात यह है कि इस बार जो MRI स्कैन हुए हैं उसमें स्ट्रेस फ्रेक्चर की पुष्टि नहीं हुई है जैसे कि पिछली बार हुई थी। लेकिन बुमराह अजीबोगरीब एक्शन के चलते शरीर पर पड़ने वाले भार के कारण उनकी चोट को हल्के में नहीं लिया जा सकता। बीसीसीआई के अधिकारी ने यह स्वीकार किया है कि यह चोट काफी खराब समय पर आई है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में 2 महीने बाकी है।

हालांकि बीसीसीआई इस बात को लेकर भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बुमराह को आराम करने के लिए और रिकवर होने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा भले ही वे T20 वर्ल्ड कप से चूक जाएं क्योंकि बुमराह दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में एक है और उनको भविष्य में बचाए रखने के लिए बड़े ध्यान से मैनेज करना जरूरी है।

फिर फिटनेस टेस्ट के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी लौटेंगे

फिर फिटनेस टेस्ट के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी लौटेंगे

मुंबई में रहने के बाद बुमराह एक बार फिर फिटनेस टेस्ट के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी लौटेंगे। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं की दिक्कत यह है कि T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सितंबर तक अपनी स्क्वायड चुननी है और केवल 16 दिन बाकी हैं। बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास केवल भुवनेश्वर कुमार ही ऐसे बॉलर हैं जिन पर निर्भर हुआ जा सकता है। क्योंकि हर्षल पटेल भी पसली में चोट के चलते T20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए संदेह के दायरे में आ चुके हैं। अगर ये दोनों ही खिलाड़ी बाहर हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में भारत के चांस को बड़ा तगड़ा झटका लगना तय है।

शाहिद अफरीदी ने फिर दिखाया गौतम से 'गंभीर' मनमुटाव, हरभजन सिंह ठहाका लगाकर फंसे- VIDEOशाहिद अफरीदी ने फिर दिखाया गौतम से 'गंभीर' मनमुटाव, हरभजन सिंह ठहाका लगाकर फंसे- VIDEO

Comments
English summary
Jasprit Bumrah fitness update and his chance to play in T20 World Cup in Australia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X