क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाग सकते थे विराट कोहली, पर नहीं लिया रन, खेल भावना को रखा ऊपर, ईमानदारी ने जीता दिल

Google Oneindia News

अहमदाबाद, 28 मई: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को क्रिकेट भावना का एक और अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर गए। आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा था और विराट कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी खेल भावना का परिचय दिया। आरसीबी की टीम इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद आई थी और संजू सैमसन ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बैटिंग करने के लिए कहा।

बटलर ने गेंद को लपका और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो कर दिया

बटलर ने गेंद को लपका और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो कर दिया

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पारी की शुरुआत की और मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम की नई पिच पर खेला जा रहा था। दोनों ही टीमें इस नाजुक मुकाबले में उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी जिसमें उन्होंने पिछला मुकाबला खेला था। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली ने स्क्वायर लेग की तरफ खेल दिया और 1 रन तेजी से चुरा लिया। तब ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे और जोस बटलर फील्डिंग पोजिशन पर थे जिन्होंने गेंद को लपका और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो कर दिया।

Recommended Video

IPL 2022: IPL के इस सीजन हुआ कुछ ऐसा जो नहीं हुआ था कभी, बने कई गजब रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी
ओवरथ्रो का रन नहीं लिया

ओवरथ्रो का रन नहीं लिया

हालांकि कोहली क्रीज पर बहुत आराम से पहुंच चुके थे और गेंद उनके पैड से लगकर लॉन्ग ऑफ की ओर चली गई, लेकिन कोहली ने यह तय किया कि वे कोई ओवरथ्रो का रन नहीं लेंगे और इसने उनकी खेल भावना का एक बार फिर से परिचय दिया है। आपको बता दें क्रिकेट के नियमों में अगर भागते हुए बल्लेबाज के पैरों से गेंद लग कर कहीं और चली जाती है तो वह बल्लेबाज चाहे तो रन ले भी सकता है। आमतौर पर ऐसा करना खेल भावना के विपरीत माना जाता है लेकिन हमने देखा है नाजुक मौकों पर खिलाड़ी रन चुरा लेते हैं।

 बल्ले से ईमानदारी से रन बनाने में ज्यादा यकीन

बल्ले से ईमानदारी से रन बनाने में ज्यादा यकीन

लेकिन कोहली ने साबित कर दिया कि उनके लिए खेल भावना ऊपर है और वे अपने बल्ले से ईमानदारी से रन बनाने में ज्यादा यकीन रखेंगे। हालांकि कोहली की खराब फॉर्म अभी जारी है और उन्होंने इस सीजन की आखिरी पारी में भी 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर विदाई ली, उनको प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। विराट कोहली ने अपने अंतिम लीग मैच में नाबाद अर्धशतक लगाकर मैन ऑफ द मैच बटोरा था उसके बाद उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वे प्लेऑफ मुकाबलों में फिर से फ्लॉप रहे।

हार गई आरसीबी, आरआर और जीटी के बीच फाइनल

हार गई आरसीबी, आरआर और जीटी के बीच फाइनल

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करने के दौरान 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे जिसमें रजत पाटीदार ने फिर से अच्छा योगदान दिया और 42 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 18.1 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया क्योंकि जॉस बटलर अलग ही तेवर में थे और उन्होंने 60 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 6 छक्के लगाए गए हैं। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच 29 मई को होने वाली फाइनल भिड़ंत पक्की हो चुकी है। राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार फाइनल मुकाबले खेलेगी तो वही अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच चुकी है। ये मैच दो युवा कप्तानों के बीच रोचक टक्कर भी साबित होगा।

ये भी पढ़ें- काश आज वार्न होते, लेकिन वो ऊपर से हमें पूरे गर्व से देख रहे हैं, जोस बटलर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Comments
English summary
IPL 2022: Virat Kohli could have run, but he kept the spirit of the game high, honesty won the heart
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X