क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेविड वार्नर की पारी को पंत ने बताया- 'वन ऑफ द बेस्ट', विलियमसन ने बताया- जबरदस्त

Google Oneindia News

मुंबई, 6 अप्रैल: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने डेविड वार्नर द्वारा खेली गई पारी को वन ऑफ द बेस्ट बताया है। वार्नर यह पारी अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली। उन्होंने ओपनिंग में आकर अंत तक नाबाद रहकर 58 गेंदों पर 92 रन ठोक दिए। यह एक बेहतरीन पारी थी जिसने मैच को जिताकर दिया। पंत ने कहा कि ये दिल्ली के लिए खेली गई वो वन ऑफ द बेस्ट पारी है जो उन्होंने अपने जीवन में अभी तक देखी है।

 बेस्ट पारियों में एक है जो दिल्ली के लिए खेली गई

बेस्ट पारियों में एक है जो दिल्ली के लिए खेली गई

इस पारी के दौरान वार्नर ने रॉवमैन पॉवले के साथ 122 रनों की साझेदारी की। पॉवेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए और कैपिटल्स की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाने में कामयाब रही।

पंत ने मैच के बाद कहा, "जिस तरह से वार्नर बैटिंग कर रहे थे। ये मेरी देखी बेस्ट पारियों में एक है जो दिल्ली के लिए खेली गई।"

पंत ने पॉवेल की भी तारीफ की और कहा कि हमको पता है वे क्या कर सकते हैं, हमने उनको बैक किया है और वे रन बना रहे हैं। हम एक समय में एक गेम ले रहे हैं और अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहे हैं। ये हमारे लिए बढ़िया और अहम जीत रही।

विलियमसन ने कहा कि वार्नर ने जबरदस्त पारी खेली

विलियमसन ने कहा कि वार्नर ने जबरदस्त पारी खेली

इस हार के बाद विपक्षी कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि वार्नर ने जबरदस्त पारी खेली और बाद में पॉवेल ने जलवे दिखाए। ये सबको लिए सीखने की बात रही। उमरान एक जबदस्त खोज रहे हैं। जब आप बेस्ट के खिलाफ खेलते हो तो उनसे काफी कुछ सीखते हो। अगर हम चीजों को एकजुट कर दें तो चीजें काफी तेजी से बदलती हैं। मीडिल ऑर्डर अच्छा खेला है। पूरन और मार्करम ने बढ़िया खेल दिखाया है। धैर्य रखने की जरूरत है। हर टीम मजबूत है।

उमरान की केवल स्पीड से संतुष्ट नहीं हो सकते SRH

उमरान की केवल स्पीड से संतुष्ट नहीं हो सकते SRH

इस मुकाबले में उमरान मलिक 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार फेंककर चर्चित हो गए हैं। यह आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद है। सबसे तेज गेंद ऑस्ट्रेलिया के तूफान रह चुके शॉन टेट ने फेंकी जो 157.71 kmph की स्पीड के साथ निकली थी।

लेकिन हैदराबाद का खेमा केवल रफ्तार से खुश नहीं हो सकता है क्योंकि उमरान मलिक ने लगातार दूसरे मैच में बुरी तरह पिटाई खाई है और हैदराबाद इन दोनों गेमों में हारा है। उमरान की स्पीड देखकर खुश हो रहे भारतीय फैंस यह सीन देखकर जरूर निराश होंगे। क्योंकि बिना कंट्रोल के स्पीड की कोई कीमत नहीं है। इस बात को खुद उस बॉलर के उदाहरण से समझा जा सकता है जो आईपीएल में सबसे तेज गेंदबाज फेंक चुका है।

शॉन टेट ने इंटनरेशनल क्रिकेट में 160 kmph की रफ्तार को भी हुआ है लेकिन उनको शोएब अख्तर और ब्रेट ली जैसी सफलता नहीं मिली। उनके प्रदर्शन टुकड़ों में आए।

टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए चिंतित हुआ T20 का बादशाह, तीन देशों का नाम लेकर कही ये बातटेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए चिंतित हुआ T20 का बादशाह, तीन देशों का नाम लेकर कही ये बात

Comments
English summary
IPL 2022: Rishabh Pant, Kane Williamson praise David Warner knock against Sunrisers Hyderabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X