क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SA के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिलने से नाराज हैं फैंस

दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद 6 अक्टूबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ODI सीरीज के लिए बीसीसीआई ने आज 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया। शिखर धवन को इस टीम की कमान सौंपी गई है वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में मुकेश कुमार और रजत पाटीदार को मौका दिया गया है, लेकिन पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है। ऐसे में उनके फैंस ट्विटर पर रिएक्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Ind vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11ये भी पढ़ें: Ind vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पृथ्वी को नहीं मिला मौका

पृथ्वी को नहीं मिला मौका

वनडे टीम में शॉ को जगह नहीं मिलने से उनके चाहने वाले खासे नाराज हैं। उनका पूछा है कि इस टीम में पृथ्वी को जगह क्यों नहीं मिली है। टीम में शिखर धवन, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में तीन सलामी बल्लेबाजों को जगह दी गई है। वहीं मिडिल ऑर्डर के लिए श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी मिडिल ऑर्डर के लिए चुने गए हैं। शाहबाज अहमद और शार्दुल ठाकुर दो ऑलराउंडर भारतीय स्क्वॉड में हैं। कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर टीम में गेंदबाजी के लिए चुने गए हैं। चाहर टी20 विश्वकप के रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में भी शामिल हैं।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम

  • भारत: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।
  • दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबीला, तबरेज शम्सी।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

वनडे सीरीज का शेड्यूल

वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में और आखिरी वनडे 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

  • पहला वनडे, 6 अक्टूबर: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
  • दूसरा वनडे, 9 अक्टूबर: JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
  • तीसरा वनडे, 11 अक्टूबर: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

English summary
Indian team announced for ODI series against SA fans are upset over Prithvi Shaw not getting a place
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X