क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: पहले ही टी20 मैच में बदला बड़ा नियम, दिल्ली के मैदान के चलते BCCI ने लिया फैसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केएल राहुल के चोटिल हो जाने के बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच में अपनी कप्तानी का डेब्यू करते नजर आ रहे हैं, वहीं पर साउथ अफ्रीकी टीम ने एडेन मार्करम के कोरोना संक्रमित होने के चलते ट्रिस्टन स्टब्स को डेब्यू कराया है।

IND vs SA
Photo Credit: BCCI/Twitter

कप्तान ऋषभ पंत के पास इस मैच में कप्तानी का डेब्यू करते हुए जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम के नाम विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है, जहां पर वो लगातार 12 टी20 मैचों में जीत हासिल कर यहां पर पहुंची है और अगर इस मैच में भी जीत हासिल करने में कामयाब हो जाती है तो वो लगातार 13 टी20 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जायेगी। फिलहाल वो अफगानिस्तान के जीत की रिकॉर्ड की बराबरी पर है।

और पढ़ें: IND vs SA: पहले टी20 मैच में नहीं मिला किसी को डेब्यू का मौका, जानें किस प्लेइंग 11 के साथ उतरे पंत

हर 10 ओवर के बाद मिलेगा ड्रिंक्स ब्रेक

हर 10 ओवर के बाद मिलेगा ड्रिंक्स ब्रेक

ऐसे में यह मैच भारतीय टीम के लिहाज से काफी जरूरी है, इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने इस मैच में एक बड़े नियम में बदलाव किया है। जून में अक्सर भारत में क्रिकेट नहीं खेला जाता है क्योंकि यहां पर काफी गर्मी देखने को मिलती है, वहीं पर दिल्ली में यह समय बहुत ही ज्यादा गर्म रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मैच अधिकारियों ने टी20 क्रिकेट के नियम में बड़ा बदलाव करते हुए इस मैच में हर 10 ओवर के बाद ड्रिंक ब्रेक्स लेने का फैसला किया है। आमतौर पर टी20 क्रिकेट में कोई भी ड्रिंक ब्रेक देखने को नहीं मिलता है लेकिन बीसीसीआई ने दिल्ली की गर्मी को देखते हुए इस नियम में बदलाव करने का फैसला किया है।

विश्वकप के बाद पहली बार हो रहा है यह काम

विश्वकप के बाद पहली बार हो रहा है यह काम

डीडीसीए के अधिकारी ने इस बारे में सूचना देते हुए कहा कि दोनों टीमों ने ड्रिंक्स ब्रेक दिये जाने की अपील की थी और बीसीसीआई ने मैदान की परिस्थितियों को देखते हुए इस नियम में बदलाव करने का भी फैसला किया है। बीसीसीआई ने हर 10 ओवर के खेल के बाद ड्रिंक्स ब्रेक देने का फैसला किया है। आईसीसी ने पिछले साल यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप के दौरान पहली बार टाइमआउट देने का फैसला किया था, वहीं पर आईपीएल के दौरान हर 6 ओवर के खेल के बाद खिलाड़ियों को टाइम आउट लेने का मौका दिया जाता है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस नियम में बदलाव सिर्फ पहले मैच के लिये किया है या फिर पूरी सीरीज के दौरान यह देखने को मिलेगा।

3 साल बाद दिल्ली में लौटा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

3 साल बाद दिल्ली में लौटा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

गौरतलब है कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 3 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है, जहां पर 2019 में आखिरी बार मैच खेला गया था। हालांकि 2021 में आईपीएल के पहले लेग के दौरान यहां पर कुछ मैच खेले गये थे जिसमें काफी हाई स्कोरिंग मैच खेले गये थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा नजर आ रहा है और डीडीसीए के प्रेजिडेंट के अनुसार टिकट की बिक्री के लिये विंडो खोलते ही टिकट तेजी से बिक गई।

पहले 10 ओवर में भारतीय बैटर्स का रहा जलवा

पहले 10 ओवर में भारतीय बैटर्स का रहा जलवा

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले 10 ओवर में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ एक विकेट खोकर 102 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ (15 गेंद में 23 रन) ने ईशान किशन के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी कर डाली और फिर श्रेयस अय्यर (13 गेंद में नाबाद 26) ने ईशान किशन (35 गेंद में 45 रन) के साथ नाबाद 45 रनों की साझेदारी कर डाली है।

Comments
English summary
India vs South Africa 1st T20I Major RULE change for match Drinks Break after every 10 OVERS
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X