क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: पहले वनडे में बारिश बिगाड़ सकती है खेल, मैच से पहले ऑरेंज अलर्ट जारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। India vs South Africa, 1st ODI Weather Update and Pitch Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले लखनऊ के मौसम का मजिजा बिगड़ा हुआ है।

IND vs SA: टी-20 के बाद अब वनडे में धमाल मचाने को तैयार भारतीय खिलाड़ी, लाइव मैच देखने का ये है आसान तरीकाIND vs SA: टी-20 के बाद अब वनडे में धमाल मचाने को तैयार भारतीय खिलाड़ी, लाइव मैच देखने का ये है आसान तरीका

लखनऊ में भारी बारिश की संभावना

लखनऊ में भारी बारिश की संभावना

इस मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में मैच वाले दिन गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है, कई जिलों में तो ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में मैच पर बारिश का साया पड़ना निश्चित बताया जा रहा है। बारिश की वजह से मैच को रद्द भी किया जा सकता है या फिर यह मुकाबला कम ओवरों का हो सकता है। लखनऊ में आज यानी बुधवार को भी झमाझम बारिश हो रही है।

सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

टी-20 विश्व कप के कारण भारत के अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वनडे सीरीज के लिए भारत की कप्तानी अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन करेंगे। इसके साथ ही टीम के कई नए खिलाड़ियों को भी भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। मुकेश कुमार और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी पहली बार टीम का हिस्सा होंगे।

शिखर धवन करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

शिखर धवन करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

इस सीरीज में शुभमन गिल कप्तान शिखर धवन के सलामी जोड़ीदार होंगे जबकि श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ मिडल ऑर्डर को संभालने का काम करेंगे। संजू सैमसन को इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्ले से भी अपना दमखम दिखाना चाहेंगे। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बल्लेबाजों को फायदा होगा। ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा।

पिछली बार वनडे सीरीज में भारत को मिली थी हार

पिछली बार वनडे सीरीज में भारत को मिली थी हार

भारत ने आखिरी बार इस साल जनवरी में वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था। टीम को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। भारत को अफ्रीका के खिलाफ तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब टीम की कोशिश इस वनडे सीरीज को जीतकर हिसाब बराबर करने पर होगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर की सीरीज के लिए बुधवार यानी कि आज लखनऊ पहुंचेगी।

Comments
English summary
India vs South Africa 1st odi Lucknow Weather Update and Pitch Report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X