क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs ENG: टीम इंडिया की सीरीज जीत में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

Google Oneindia News

लंदन, 14 जुलाई: इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि मेजबान इंग्लैंड की टीम घरेलू सरजमीं पर बेहतर प्रदर्शन वापसी करना चाहेगी। तो वहीं दूसरी ओर, भारतीय टीम मजबूत इरादों के साथ पिछले मैच के कारनामे को दोहराना चाहेगी। मैदान पर होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले जान लेते हैं लंदन के मौसम (Weather Report) का हाल, क्योंकि अगर इंग्लैंड की बिन मौसम बारिश ने मैच में खलल डाला, तो मैच का रोमांच फीका पड़ सकता है...

ये भी पढ़ें- 'मैं चोट की सीमा के बारे में नहीं जानता', Virat Kohli की इंजरी पर बुमराह ने दी बड़ी अपटेड

कैसा रहेगा मौसम का हाल

कैसा रहेगा मौसम का हाल

14 जुलाई को लंदन का मौसम साफ रहने वाला है। पूर्वानुमान की मानें, तो तापमान 24-14 डिग्री रह सकता है, हवा 15-25 किमी चलने की उम्मीद है और ह्यूमिडिटी 42%-53% हो सकती है। इस मैच में बारिश के आसार ना के बराबर हैं, क्योंकि 1% ही संभावना जताई गई है। ऐसे में तैयार हो जाइए एक रोमांचक मुकाबला देखने के लिए, क्योंकि मौसम की ओर से भी मैच को हरी झंडी मिलती दिख रही है।

8 साल बाद सीरीज जीतने का मौका

8 साल बाद सीरीज जीतने का मौका

पहले मैच में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम की नजरें दूसरे वनडे जीतकर सीरीज जीतने पर रहेगी। अगर रोहित एंड कंपनी आज का मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेती है, तो साल 2014 के बाद पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर कोई एकदिवसीय सीरीज अपने नाम करेगी। भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड को इंग्लैंड में 2014 में हराया था। उस समय टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।

इंग्लैंड को दिखाना होगा दम

इंग्लैंड को दिखाना होगा दम

पहले मुकाबले में मेजबान टीम मैच के शुरुआती 20 मिनट में ही हथियार डाल दिए थे। जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन तो खाता तक नहीं खोल पाए, लेकिन लॉर्ड्स में टीम जरूर जोरदार वापसी के लिए तैयार होगी। इंग्लैंड ने इस मैदान पर कुल 56 वनडे मैच खेले हैं और 25 जीतने में सफल रही है। 27 में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 3 मुकाबले टाई रहे। 1 का कोई परिणाम नहीं निकल सका।

वहीं, भारत ने इस मैदान पर खेले 8 वनडे मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 3 में टीम को हार मिली और एक मैच टाई रहा।

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे भारतीय समयनुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा। यानि मैच का टॉस आधे घंटे पहले 5 बजे होगा। दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण Sony नेटवर्क और दूरदर्शन (DD स्पोर्ट्स) पर होगा।

Sony Six - इंग्लिश

Sony Ten 3 - हिन्दी

Sony Ten 4 - तमिल or तेलगु

Sony Liv - लाइव Streaming

एक तरफ रोहित कर रहे थे इंग्लैंड की धुलाई... दूसरी तरफ कीवी टीम ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्डएक तरफ रोहित कर रहे थे इंग्लैंड की धुलाई... दूसरी तरफ कीवी टीम ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दोनों टीमें इस प्रकार है

दोनों टीमें इस प्रकार है

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली।

Comments
English summary
india vs england lord's second odi weather report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X