क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'श्रीनाथ ही थे भारत के ऐसे आखिरी बॉलर', जडेजा ने पहचाना टीम इंडिया का नया 'फिनिशर' गेंदबाज

भारत के इस बॉलर ने कम ही समय में अपनी धारधार गेंदबाजी से इतना प्रभावित किया है कि भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा को श्रीनाथ को छोड़कर कोई भारतीय गेंदबाज ऐसा याद नहीं आता तो मलिक जितना मारक था।

Google Oneindia News

 Javagal Srinath

टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत ठीक-ठाक की है। टी20 क्रिकेट की भरमार के बीच एक और सीरीज हुई जिसमें अपेक्षित तौर पर सूर्यकुमार यादव का जलवा जारी रहा और युवा टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज श्रीलंका पर 2-1 से जीत दर्ज की। अच्छी बात ये रही कि भारत कुछ खिलाड़ियों की पहचान कर पा रहा है जिन पर वो आगे दांव लगा सकता है। दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या भी बढ़िया कप्तान के तौर पर उभरने लगे हैं। उनमें वह जिम्मेदारी दिखती है। वे एक गेंदबाज के तौर पर और भी बेहतर नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर ये इस युवा टीम का हरफनमौला प्रदर्शन था। शिवम मावी जैसे डेब्यूटेंट ने प्रभावित किया तो अक्षर पटेल नई सनसनी बनकर उभरे।

युवा टीम की प्रभावशाली परफॉरमेंस

कौन जानता था भारत को रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में इतना बढ़िया रिप्लेसमेंट मिलेगा। इसी वजह से अक्षर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिसमें उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में दिखाया दमखदम शामिल था। अक्षर अपनी बैटिंग में जडेजा से ऊपर निकल जाते हैं जहां वे कहीं अधिक विस्फोटक अंदाज दिखाने की काबिलियत रखते हैं।

उमरान मलिक फिर छा गए

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच हारने के बाद तीसरे और अंतिम टी20 में और भी बेहतर प्रदर्शन किया जहां सूर्या ने अपना तीसरा टी20 शतक लगाया। इनके अलावा एक अन्य खिलाड़ी जिसने प्रभावित किया, वह भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक थे। जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज ने टी20 सीरीज में लीडिंग विकेट टेकर के तौर पर श्रंखला का समापन किया, क्योंकि उन्होंने इस दौरान फेंके गए 11 ओवरों में सात विकेट लिए थे।

मलिक की स्पीड भारतीय क्रिकेट में इस समय सबसे दिलचस्पी पैदा करने वाली बात है। उन्होंने दूसरे टी20I के दौरान स्पीड गन पर 155 किमी प्रति घंटे की गति निकाल जो कि किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज की अब तक की सबसे तेज गति है।

'भारतीय ओवरसीज में नहीं चलते, पर वो अलग था', लारा बोले- मैंने सबसे पहले उसमें यही बात नोटिस की'भारतीय ओवरसीज में नहीं चलते, पर वो अलग था', लारा बोले- मैंने सबसे पहले उसमें यही बात नोटिस की

जवागल श्रीनाथ से उमरान मलिक की तुलना की

मलिक के तूफानी प्रदर्शन ने उन्हें देश के लगभग हर कोने से प्रशंसा दिलाई और भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा भी युवा खिलाड़ी से बेहद प्रभावित हुए। जडेजा ने अपने समय के सबसे तेज भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ से उमरान मलिक की तुलना की।

श्रीनाथ शायद भारत के सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाज हैं। वे बहुत तेज थे और गजब का लाइन-लैंथ कंट्रोल भी रखते थे। उन्हें खेलना कतई आसान नहीं था। विशुद्ध तेज गेंदबाजी का कहर क्या होता है ये श्रीनाथ ने ही भारत को दिखाया था। हालांकि इससे पहले कपिल देव भारत के पहले मारक पेसर थे और वे आज भी देश के महानतम तेज गेंदबाज हैं, लेकिन स्पीड में वे भी इतने तेज नहीं थे जितने की श्रीनाथ। कपिल अपनी लाइन-लेंथ, फिटनेस और लंबे समय तक खेलने की क्षमता के मामले में बाकियों से कोसों आगे हैं।

श्रीनाथ आखिरी थे जो मुझे याद हैं

जडेजा ने मलिक के बारे में क्रिकबज से कहा, "जिस तरह से वह इस समय गेंदबाजी कर रहा है, भारत में ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जिसे मैंने लंबे समय से देखा है। श्रीनाथ आखिरी थे जो मुझे याद हैं।

Recommended Video

Ind vs SL: Umran Malik को लंकाई बल्लेबाजों ने लिया आड़े हाथों, लगा जमकर मार| वनइंडिया हिंदी *Cricket

"इस बंदे में कुछ खास है, इसलिए कोशिश करो और उसका बेहतर उपयोग करो। जब पुच्छले खिलाड़ी आएं तो आप उमरान मलिक को ले आना। 10 में से 8 बार वह आपको वहां तीन विकेट दिलाएगा और खेल खत्म करेगा। "

Comments
English summary
IND vs SL: Ajay Jadeja compares Javagal Srinath with Umran Malik finishing ability of tails
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X