क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची टीम इंडिया, दिनेश कार्तिक ने लगाई T20I करियर की पहली फिफ्टी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जून 17। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम को 170 रनों का लक्ष्य दे दिया है। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई है। दिनेश कार्तिक ने 27 गेंदों में 55 रन की विस्फोटक पारी खेली। कार्तिक ने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों में 46 रन बनाए। पांड्या ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े।

कार्तिक ने लगाई पहली टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी

कार्तिक ने लगाई पहली टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने 203.70 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी आज लगाई है। दिनेश कार्तिक 16 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 33 गेंदों में 65 रन की साझेदारी की है। हार्दिक पांड्या ने भी इस साझेदारी में 148.38 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

फ्लॉप रही गायकवाड़ और ईशान की जोड़ी

फ्लॉप रही गायकवाड़ और ईशान की जोड़ी

टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत आज फिर से टॉस हार गए थे। यह लगातार चौथा मौका था, जब पंत टॉस हारे थे। अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो काफी हद तक सही साबित हुआ। अफ्रीकी गेंदबाजों ने टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की जोड़ी आज फ्लॉप रही और सिर्फ 13 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लग गया था। गायकवाड़ 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन भी 26 गेंदों में 27 रन की पारी खेल सके। ईशान के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा था।

ऋषभ पंत आज भी रहे नाकाम

ऋषभ पंत आज भी रहे नाकाम

ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन वो भी आज फ्लॉप रहे। श्रेयस अय्यर 2 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म आज भी जारी रहा और वो सिर्फ 23 गेंदों में सिर्फ 17 रन की पारी ही खेल पाए। ऋषभ पंत अभी तक इस सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म ही रहे हैं। पहले तीन मुकाबलों में पंत ने 29, 5 और 6 रन ही बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: T20 में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक विकेट दूर हैं भुवनेश्वर, राजकोट में रचेंगे इतिहासये भी पढ़ें: IND vs SA: T20 में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक विकेट दूर हैं भुवनेश्वर, राजकोट में रचेंगे इतिहास

Comments
English summary
IND vs SA: Dinesh Karthik well finished against South africa, india give 170 runs target
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X