क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेहदी हसन ने खेली अपनी बेस्ट ODI पारी, पिछले मैच के हीरो ने फिर किया भारतीय बॉलिंग को पस्त

बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज ने दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी की बखिया उधड़ते हुए अपना पहला वनडे शतक पूरा किया और बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 272 रनों का टारगेट दिया है।

Google Oneindia News
IND vs BAN: Mehidy Hasan Miraz first ODI ton set Bangladesh 272 target against India

एक बार फिर से भारत के सामने मेहदी हसन सिराज पहेली बन गए जब टीम इंडिया ने शेरे बंग्ला स्टेडियम में मेजबान टीम के 6 विकेट केवल 69 रनों पर गिरा दिए लेकिन फिर भी टाइगर्स ने भारत के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर बना दिया। मेहदी हसन ने करियर की सबसे बेहतरीन वनडे पारी खेलते हुए 83 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए और बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है।

इस दौरान मेहदी हसन सिराज ने सीनियर बल्लेबाज महमदुल्लाह के साथ 7वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी पूरी की। इस दौरान इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बड़े अर्धशतक लगाए। (Cover Photo- ICC Twitter)

भारतीय गेंदबाजों ने हावी होकर की थी शुरुआत

भारतीय गेंदबाजों ने हावी होकर की थी शुरुआत

इससे पहले बांग्लादेश ने जब टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया उसको भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह खराब साबित करते हुए शुरुआती ओवर में गजब की कसी हुई गेंदबाजी की और सिराज ने अनामुल हक को 11 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद लिटन दास को बोल्ड करके सिराज ने वो झटके देने शुरू किए जो बांग्लादेश को लगातार लगते चले गए।

इस दौरान उमरान मलिक की तूफानी गेंदबाजी देखने लायक थी जिन्होंने शाकिब अल हसन के सामने पहला ओवर मेडन फेंका और फिर अगले ओवर में 151kph की गेंद पर नजमुल हसन शंटो को बोल्ड कर दिया। इस विकेट के बाद बांग्लादेशी पारी लड़खड़ा गई क्योंकि वाशिंगटन सुंदर ने अपने तीन ओवरों में तीन विकेट हासिल किए।

Recommended Video

IND vs BAN: Mehdy Hasan और Mahmudullah का तोड़ नहीं ढूंढ पाई Team India | वनइंडिया हिंदी *Cricket
7वें विकेट के लिए 148 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी

7वें विकेट के लिए 148 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी

सुंदर ने पहले शाकिब (8) का टॉप एज निकलवाया और फिर मुस्फिकर रहीम (12) का कैच भी धवन की टांगों में फंसा दिया। अगली ही गेंद पर अफीफ होसैन ने सुंदर की गेंद को विकेटों में खींच लिया। लेकिन इसके बाद भारत को विकेट के तरसा दिया गया क्योंकि पिछले मैच के हीरो मेहदी हसन मिराज और महमदुल्लाह ने गजब के अर्धशतक पूरे करते हुए 7वें विकेट के लिए 148 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी पूरी की। इस पार्टरनशिप के चलते बांग्लादेश की टीम 200 का स्कोर बड़े आराम से पार कर गई।

अंतिम गेंद पर अपना पहला वनडे शतक पूरा किया

अंतिम गेंद पर अपना पहला वनडे शतक पूरा किया

डेथ ओवरों के दौरान उमरान मलिक ने महमदुल्लाह से छुटकारा दिलाय जब उन्होंने केएल राहुल की ओर कैच उछाल दिया और विकेटकीपर ने एक हाथ से लपककर जबरदस्त कैच लिया। लेकिन मोमेंटम बांग्लादेश के पक्ष में पूरी तरह से शिफ्ट हो गया था जिसके चलते नए बल्लेबाज नसुम अहमद ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और मिराज के साथ तूफानी साझेदारी बनने का सिलसिला जारी रहा। देखते ही देखते स्कोर 250 पार हो गया और मेहदी हसन वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेल गए। इसी दौरान उन्होंने नसूम के साथ 22 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी पूरी की।

इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने अंतिम ओवर में जबरदस्त चौके छक्के लगाते हुए अंतिम गेंद पर अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। नसूम अहमद 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद लौटे। मोहम्मद सिराज ने 73 रन देकर दो, उमरान मलिक ने 58 रन देकर 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए।

'मेरा परिवार क्रिकेट से अहम हैं', डेविड वार्नर ने वापस ली कप्तानी से बैन हटाने के लिए एप्लीकेशन'मेरा परिवार क्रिकेट से अहम हैं', डेविड वार्नर ने वापस ली कप्तानी से बैन हटाने के लिए एप्लीकेशन

Comments
English summary
IND vs BAN: Mehidy Hasan Miraz first ODI ton set Bangladesh 272 target against India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X