क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'वो बैटिंग ऐसे करता है जैसे मिशन पर हो', डीके ने कहा- पर टीम इंडिया के स्टार को अब मैच जिताने होंगे

दिनेश कार्तिक ने लगातार वनडे में बेहतर बैटिग कर रहे इस युवा खिलाड़ी को विराट कोहली वाला काम करने की सलाह दी है। विराट ने कई सालों में भारत के लिए वनडे में मैच फिनिश किए हैं।

Google Oneindia News
Dinesh Karthik

भारत बांग्लादेश के खिलाफ दो करीबी मैच हारा है। दूसरे मैच में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टीम की वापसी की भरसक कोशिश की जिससे ये मैच अंतिम ओवर के रोमांच में तब्दील हो गया। रोहित को निर्णायक मैच में अंगूठे की दुर्भाग्यपूर्ण चोट का सामना करना पड़ा पर उसके बावजूद अनुभवी भारतीय कप्तान धमाकेदार पारी खेली। हिटमैन की तारीफ करते हुए सीनियर कीपर दिनेश कार्तिक ने कहा कि रोहित को चोट के समय बल्लेबाजी करने के लिए एक कप्तान के रूप में काफी सम्मान मिला है।

वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर हो चुके कार्तिक ने अय्यर की शानदार पारी को भी दर्शाया। इससे पहले कि रोहित ने नौवें स्थान पर बल्लेबाजी की और अय्यर ने 97 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली।

वनडे क्रिकेट उसके लिए बेहतर फॉर्मेट है

वनडे क्रिकेट उसके लिए बेहतर फॉर्मेट है

दूसरे वनडे में भारत पर बांग्लादेश की फेमस जीत के बाद क्रिकबज से बात करते हुए, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक ने अय्यर को इस साल 50 ओवर के प्रारूप में भारत के सबसे लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर बेहतरीन पाया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने कुछ समय के लिए खेला है वह कमाल रहा है। उसने इस साल 700 से अधिक रन बनाए हैं और आप उनका आत्मविश्वास देख सकते हैं। वनडे क्रिकेट उसके लिए बेहतर फॉर्मेट है जहां वह कुछ गेंदें ले सकता है और फिर शॉट मारना शुरू कर सकता है। वो स्पिन का शानदार खिलाड़ी और विपक्षी गेंदबाज लगभग हर मैच में उसको शार्ट गेंद के खिलाफ टेस्ट कर रहे हैं लेकिन वो निखरता जा रहा है।"

श्रेयस अय्यर को कोहली की तरह बनना होगा

श्रेयस अय्यर को कोहली की तरह बनना होगा

फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज के बारे में कार्तिक ने कहा कि अय्यर को लगातार खेल फिनिश करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "हां, शॉर्ट गेंद पर उसे असफलता मिली थी, लेकिन हर बार जब वह बैटिंग के लिए उतरते हैं तो आप देख सकते हैं कि वह एक मिशन पर हैं और वह अंत में टीम के लिए वहां रहना चाहते हैं। वह इस पारी में बढ़िया थे जब वह बल्लेबाजी की तब तक वह हावी थे। हां, उनके चारों ओर विकेट गिरे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मुझे उसकी यह बात बहुत पसंद है। अगर आप एक खिलाड़ी के रूप में अपना नाम बनाना चाहते हैं, तो वो करें जो विराट कोहली ने वर्षों में किया है, 120-130 नॉट आउट करते जाएं। "

टीम को फिनिशिंग लाइन से पार ले जाएं

टीम को फिनिशिंग लाइन से पार ले जाएं

अय्यर 2022 में टीम इंडिया के लिए वनडे में शिखर धवन से आगे निकलने में कामयाब रहे। इस साल भारत के लिए 16 मैचों में 720 से अधिक रन बनाए। हालांकि कार्तिक का कहना है लंबा सफर अभी बाकी है क्योंकि 82 रन बनाना अच्छा है लेकिन खिलाड़ी आप तभी बनते हैं जब टीम को फिनिशिंग लाइन से पार ले जाएं। कार्तिक को खुद एक फिनिशर की भूमिका सौंपी गई थी लेकिन टी20 क्रिकेट में ये बहुत मुश्किल काम है और कार्तिक ने काफी मौकों पर इसको करते हुए कई अहम मौकों पर खुद को फेल पाया जिसमें टी20 वर्ल्ड कप जैसा टूर्नामेंट शामिल है। अब शायद ही कार्तिक की कभी वापसी संभव हो पाए।

IND W vs AUS W: कब और कहां देखें T20I सीरीज के मुकाबले, जानिए पूरा शेड्यूलIND W vs AUS W: कब और कहां देखें T20I सीरीज के मुकाबले, जानिए पूरा शेड्यूल

Comments
English summary
Dinesh Karthik lauds Shreyas Iyer efforts in 2nd ODI against Bangladesh but wants him to be a match finisher for Team India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X