क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs BAN 2nd ODI में ICC ने की बड़ी गलती, जमकर हुई क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की ट्रोलिंग

आमतौर पर आईसीसी गलती करने से बचता है लेकिन यह पहली बार नहीं है जब ICC के ट्विटर अकाउंट से गलती हुई है। इस बार भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले के दौरान आईसीसी ने गलत फोटो लगा दी

Google Oneindia News
IND vs BAN 2nd ODI

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ एक और वनडे हार मिली। बांग्लादेशी टीम ने हाल-फिलहाल में जिस लेवल पर क्रिकेट को उठाया है उसको देखकर ये यकीन नहीं होता कि ये वही टीम को एशिया कप से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक में बुरी तरह से पिटी। उन्होंने न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज के दौरान भी बढ़िया तरह से हराया गया लेकिन अपनी धरती पर अपनी पिचों पर इस टीम का खेल अलग है। इन दो जीतों ने बांग्लादेश के जुनूनी क्रिकेट फैंस को फिर से अपनी टीम का दीवाना कर दिया होगा।

आईसीसी ने ऐसी गलती कर दी

आईसीसी ने ऐसी गलती कर दी

इसी बीच आईसीसी ने ऐसी गलती कर दी कि फैंस नाराज हो गए। आमतौर पर आईसीसी गलती करने से बचता है लेकिन फिर भी कुछ हो जाती हैं। ये गलती तब हुई जब बांग्लादेश की टीम बेहतरीन खेल दिखाकर सबकि बोलती बंद करने के मूड में थी। शेरे बंग्ला नेशनल स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच के दौरान आईसीसी ने उत्सुकता से एक सवाल पूछा जो ट्विटर पर गलत जानकारी दे गया। आईसीसी ने पूछा- क्या बांग्लादेश दूसरे वनडे को जीतकर वनडे सीरीज को जीत लेगा? उन्होंने टॉस जीतकर मीरपुर में पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

कनाडा क्रिकेट टीम की फोटो शेयर कर रखी थी

कनाडा क्रिकेट टीम की फोटो शेयर कर रखी थी

यहां तक सब ठीक था लेकिन जैसे ही नीचे नजरें जाएंगी तो माथा ठनक जाएगा क्योंकि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने बांग्लादेश की जगह पर कनाडा क्रिकेट टीम की फोटो शेयर कर रखी थी। इसके बाद ट्रोल होना तय था।

हिमांशू नाम के यूजर लिखते हैं, आईसीसी के लिए एक ओर हाई दिन क्योंकि उन्होंने इस बार बांग्लादेश टीम को कनाडा के साथ मिक्स कर दिया है। पिछली बार उन्होंने महिला खिलाड़ी ऑफ मंथ के नोमिनी को पुरुषों के साथ मिक्स कर दिया था। क्या वहां कोई नोटिस पीरियड पर काम कर रहा है?

पहली बार नहीं हुई गलती

पहली बार नहीं हुई गलती

यह पहली बार नहीं है जब ICC के ट्विटर अकाउंट से गलती हुई है। ICC ने एक और गलती की जब उन्होंने मंगलवार, 6 दिसंबर को ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स के लिए फाइनलिस्ट की घोषणा की। उन्होंने नामांकित लोगों की तस्वीरें अपलोड कीं, जिनमें आयरलैंड से गेबी लुईस, थाईलैंड से नत्थक्कन चैंथम और पाकिस्तान से सिदरा अमीन शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने फोटो के नीचे जोस बटलर, आदिल राशिद और शाहीन अफरीदी के नाम दे दिए।

क्रिस गेल के 'क्लब' में जाकर गिरे रोहित के 5 छक्के, बांग्लादेश के खिलाफ बनी दूसरी सबसे तेज फिफ्टीक्रिस गेल के 'क्लब' में जाकर गिरे रोहित के 5 छक्के, बांग्लादेश के खिलाफ बनी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

English summary
IND vs BAN 2nd ODI: ICC post Canada team photo instead of Bangladesh, fans troll them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X