क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs AUS: मैच की टिकट को लेकर फैंस में मची अफरा-तफरी, लाठीचार्ज से कई लोग घायल, ले जाना पड़ा अस्पताल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच को लेकर टिकट बिक्री शुरू कर दी गई है। हैदराबाद में होने वाले इस मुकाबले के लिए जैसे ही ऑफलाइन टिकट के लिए विंडो खोली गई तो फैंस के बीच अफरा-तफरी मच गई।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 सितंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच को लेकर टिकट बिक्री शुरू कर दी गई है। हैदराबाद में होने वाले इस मुकाबले के लिए जैसे ही ऑफलाइन टिकट के लिए विंडो खोली गई तो फैंस के बीच अफरा-तफरी मच गई। टिकट पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए थे, जिसके बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

वर्ल्ड कप से पहले भुवनेश्वर की डेथ बॉलिंग ने बढ़ाई भारतीय टीम की टेंशन, गावस्कर ने जताई नाराजगीवर्ल्ड कप से पहले भुवनेश्वर की डेथ बॉलिंग ने बढ़ाई भारतीय टीम की टेंशन, गावस्कर ने जताई नाराजगी

25 सितंबर को खेला जाना है मुकाबला

25 सितंबर को खेला जाना है मुकाबला

टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद में रविवार यानी 25 सितंबर को खेला जाना है। क्रिकेट फैंस में इस मैच को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि अगर दूसरा मुकाबला भारत जीत लेता है तो तीसरा मैच फाइनल की तरह होगी। जिसका रोमांच हर क्रिकेट फैंस उठाना चाहता है। लिहाजा इस मुकाबले को देखने की दीवानगी लिए कई फैंस मैच की टिकट को खरीदने आए थे।

Recommended Video

IND vs AUS: Nagpur में भारतीय खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत, देखें वीडियो | वनइंडिया हिन्दी *Cricket
भीड़ को काबू में करने के लिए करना पड़ा लाठीचार्ज

भीड़ को काबू में करने के लिए करना पड़ा लाठीचार्ज

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर टिकट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि वहां भगदड़ का माहौल बन गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिसके बाद कुछ लोग घायल भी हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टिकट खरीदने आए चार लोगों को नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए ले जाना पड़ा है।

टिकट की बिक्री शुरू होते ही मच गया भगदड़

टिकट की बिक्री शुरू होते ही मच गया भगदड़

मैच की टिकट के लिए बुधवार रात से ही लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। गुरुवाप सुबह 10 बजे जैसे ही टिकट के लिए गेट खोला गया तो लोगों ने भगदड़ शुरू कर दी। जिसे रोकने के लिए पुलिस की ओर से लाठी चार्ज का प्रयोग किया गया। सोशल मीडिया पर भगदड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर फैंस भी लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की हो रही है आलोचना

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की हो रही है आलोचना

ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह पांच बजे से ही फैंस इंतजार कर रहे थे। समय बीतने के साथ-साथ संख्या बढ़ती ही जा रही थी। इस घटना को लेकर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के कुप्रबंधन की काफी आलोचना हो रही है। राज्य निकाय के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अभी तक इस घटना पर किसी तरह का कोई बयान नहीं नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Comments
English summary
IND vs AUS Hyderabad Chaotic scenes at Gymkhana for India-Australia T20 tickets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X