क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

… तो क्या MS Dhoni के चलते कार्तिक को नहीं मिला था मौका? पूर्व कोच ने खोला 9 साल पुराना राज

भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर का ऐसा कहना है कि सालों पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी इन-फॉर्म दिनेश कार्तिक की जगह रोहित शर्मा से ओपन कराने के फैसला लिया था और रिजल्ट सबके सामने हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 4 अगस्त: वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के ओपनिंग करने से वर्ल्ड क्रिकेट में एक नई बहस छिड़ गई है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपने बयानों में ये बात कह चुके टीम इंडिया अपने बैटिंग क्रम के साथ छेड़छाड़ कर रही है। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर का ऐसा कहना है कि सालों पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी इन-फॉर्म दिनेश कार्तिक की जगह रोहित शर्मा से ओपन कराने के फैसला लिया था और रिजल्ट सबके सामने हैं।

ये भी पढ़ें- RECORD: जो सहवाग और गंभीर ना कर सके, वो हिटमैन के बाद Smriti Mandhana ने कर दिखाया

कमाल की फॉर्म में थे कार्तिक

कमाल की फॉर्म में थे कार्तिक

आर श्रीधर ने 2013 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का उदाहरण दिया। 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया गया था और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दिनेश कार्तिक ने दोनों प्रैक्टिस मैचों में शतक लगाए थे। श्रीलंका के खिलाफ कार्तिक ने 81 गेंदों पर नाबाद 106 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 146 रन का नाबाद पारी खेली थी।

उस समय भारतीय टीम ओपनर की समस्या से परेशान थी और कार्तिक के शानदार प्रदर्शन के बाद उनको शिखर धवन के जोड़ीदार के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन कप्तान धोनी के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था।

काम कर गया धोनी का रिस्क

काम कर गया धोनी का रिस्क

एमएस धोनी ने दिनेश कार्तिक की जगह रोहित शर्मा से ओपन कराने का फैसला किया, जो काम कर गया। रोहित ने 5 मैचों में 35.40 की शानदार औसत से कुल 177 रन बनाए और टीम इंडिया को ट्रॉफी जीताने में बड़ा रोल प्ले किया।

क्रिकेट.डॉट.कॉम से बात करते हुए श्रीधर ने कहा, "2013 चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी द्वारा रोहित को ओपनिंग के लिए भेजने का एक निर्णय लिया गया था। दिनेश कार्तिक अभ्यास खेलों में इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रोहित को खेलना था... इसलिए टीम मैनेजमेंट ने धोनी की बात मानी और रोहित को टॉप ऑर्डर में जगह मिली। यह एक शानदार कदम था।''

कोहली की गैरमौजूदगी का मिला फायदा

कोहली की गैरमौजूदगी का मिला फायदा

श्रीधर ने कहा कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर की जगह बन गई है और सूर्या भी खेल पा रहे हैं। श्रीधर के अनुसार, ''दो साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या को भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने ये दिखाया था उनके कितना टैलेंट है। श्रेयस अय्यर भी तब तक नंबर-3 पर वापस आ गए हैं, जब तक कोहली टीम में नहीं है।''

कार्तिक ने खेले थे सभी मैच

कार्तिक ने खेले थे सभी मैच

बता दें कि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही दिनेश कार्तिक को ओपन करने का मौका न मिल सका हो, लेकिन धोनी ने उन्हें प्लेइंग-11 के सभी मैचों में मौका दिया था। कार्तिक ने टूर्नामेंट के 5 मुकाबलों में 41 की औसत से कुल 82 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे ही मैच में उन्होंने 51 रन की नाबाद पारी भी खेली थी।

Comments
English summary
In 2013, MS Dhoni also got Rohit to open instead of Karthik: R Sridhar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X