क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ICC प्लेयर ऑफ़ द मन्थ के लिए नोमिनेटेड खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, भारत से कोई खिलाड़ी शामिल नहीं

आईसीसी ने नवम्बर महीने में धाकड़ खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ़ द मन्थ अवॉर्ड देने के लिए नोमिनेट किया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय टीम से कोई नाम इस लिस्ट में नहीं है।

Google Oneindia News

ICC Player of The Month Nominees: आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड देने के लिए नवम्बर महीने के प्लेयर ऑफ़ द मन्थ नोमिनेशन का ऐलान कर दिया है। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में धाकड़ खेल का प्रदर्शन करने वाले टॉप खिलाड़ियों को अवॉर्ड मिलेगा। हालांकि अभी नोमिनेटेड खिलाड़ियों की घोषणा हुई है। बाद में विजेता नामों का ऐलान किया जाएगा। भारतीय टीम से नोमिनेशन में किसी भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं किया गया है। महिला वर्ग में पाकिस्तान से सिदरा अमीन, थाईलैंड स नथाकन चंथम और आयरलैंड से गैबी लुईस के नाम हैं।

महिला IPL को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंटमहिला IPL को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट

जोस बटलर

जोस बटलर

टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी के अलावा बल्ले से धमाकेदार खेल दिखाने के कारण जोस बटलर का नाम इस लिस्ट में आया है। बटलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 73 रन बनाए थे। इसके अलावा भारत के खिलाफ अहम सेमीफाइनल मुकाबले में बटलर के बल्ले से 80 रन आए। इंग्लैंड ने इस मैच को एकतरफा बनाते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ दबाव वाले फाइनल में भी जोस बटलर ने 26 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने कप्तानी में भी बेहतरीन काम करते हुए अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया।

शाहीन शाह अफरीदी

शाहीन शाह अफरीदी

पूरी तरह से फिट नहीं होने के बाद भी शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए अपनी टीम के लिए खेला और बेहतरीन काम किया। बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिहाज से जरूरी मैच में अफरीदी ने 4 विकेट झटके। हालांकि चोट के कारण वह फाइनल से बाहर हो गए थे लेकिन इससे पहले खेले गए मैचों में कुल 10 विकेट शाहीन अफरीदी ने अपने नाम किये थे। इस तरह उनका प्रदर्शन नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता था और उनको नोमिनेशन में जगह मिली।

आदिल राशिद

आदिल राशिद

इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में आदिल राशिद का भी काफी बड़ा योगदान है। राशिद ने विकेट नवम्बर में चार ही झटके थे लेकिन इकोनमी रेट के हिसाब से वह काफी किफायती रहे। उन्होंने 6 से भी कम के औसत से रन दिए। इंग्लैंड को चैम्पियन बनाने में उनकी गेंदबाजी निश्चित रूप से लाभदायक थी। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर किस तरह गेंदबाजी कर अपनी टीम को फायदे में रखा जा सकता है, यह आदिल राशिद ने टी20 वर्ल्ड कप में दिखाया।

Comments
English summary
ICC Player of the month for November nominees announced
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X