क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Harbhajan Singh की मैदान पर होगी वापसी, लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन खेलेंगे

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन सितंबर में शुरू होगा। हरभजन सिंह इस लीग के साथ फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 जुलाई: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन सितंबर में शुरू होगा। पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस लीग के साथ फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। इस लीग में भज्जी के अलावा भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, युसूफ पठान, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली, श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और इयोन मोर्गन आदि शामिल होंगे। मोर्गन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को विश्वकप जिताया था।

Harbhajan Singh

चार टीमें लेंगी हिस्सा
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में चार टीमें और 110 पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। लीग में खेलने को लेकर हरभजन ने कहा कि मैं मैदान पर वापसी करने को लेकर काफी रोमांचित हूं। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लैंडल सिमंस और दिनेश रामदीन भी इस सीजन के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल किया गया है। लीग के पहले सीजन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों को भारत, एशिया और शेष विश्व का प्रतिनिधित्व करने वाली 3 टीमों में बांटा गया था।

राजनीति में सक्रिय हैं भज्जी
हरभजन सिंह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में सक्रिय हैं। वह आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच की 190 पारियों में 32.46 की औसत और 2.84 की इकॉनमी से 417 विकेट अपने नाम किए हैं।

भज्जी ने 236 वनडे मैचों में 33.35 की औसत और 4.31 की इकॉनमी से 269 विकेट झटके हैं। वहीं उन्होंने 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट लिए हैं। पूर्व स्पिनर ने टेस्ट में 2224, वनडे में 1237 और टी20 में 108 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा ने की इस भारतीय गेंदबाज की तारीफ, सभी फॉर्मेट में टीम का अहम हिस्सा बतायाये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा ने की इस भारतीय गेंदबाज की तारीफ, सभी फॉर्मेट में टीम का अहम हिस्सा बताया

Comments
English summary
Harbhajan Singh will be seen playing in second season of Legends League cricket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X