क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Birthday Sanju Samson: IPL में संजू सैमसन की बेहतरीन पारियां, जानिए भारत के लिए कैसा रहा रिकॉर्ड

Google Oneindia News

Happy Birthday Sanju Samson: जिस तरह से इस विश्वकप में केएल राहुल बुरी तरह से विफल रहे हैं उसके बाद लगातार यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर क्यों संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी गई। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिल पाई। संजू सैमसन ना सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाज हैं बल्कि विकेट कीपर की भी भूमिका निभाते हैं। केरल की ओर से खेलते हुए और आईपीएल में खेलते हुए संजू सैमसन ने कई अच्छी पारियां खेलीं लेकिन उन्हें विश्वकप की टीम में जगह नहीं मिली। आज संजू सैमसन का जन्मदिन हैं और वह 28 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर तमाम फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और दुआ कर रहे हैं कि उन्हें टीम में एक लंबी पारी खेलने का मौका मिले।

इसे भी पढ़ें- दिल में रह गई अधूरे सपने की निराशा, विराट कोहली ने बताया ऑस्ट्रेलिया से खाली हाथ लौटना कैसा लगाइसे भी पढ़ें- दिल में रह गई अधूरे सपने की निराशा, विराट कोहली ने बताया ऑस्ट्रेलिया से खाली हाथ लौटना कैसा लगा

संजू सैमसन के आंकड़े

संजू सैमसन के आंकड़े

भारत की ओर से खेलते हुए संजू सैमसन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 294 रन बनाए हैं, जिसमे 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी-20 में संजू सैमसन के प्रदर्शन की बात करें तो भारत की ओर से संजू ने 16 मैच खेले हैं जिसमे 296 रन बनाए हैं। जिसमे एक अर्धशतक शामिल है। आईपीएल में संजू ने कुल 138 मैच खेले हैं जिसमे 3526 रन बनाए हैं। जिसमे 3 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।

आईपीएल में जबरदस्त खिलाड़ी

आईपीएल में जबरदस्त खिलाड़ी

संजू सैमसन मध्य क्रम के काफी प्रभावी बल्लेबाज हैं, उन्होंने आईपीएल के 138 मैचों में 29.14 के औसत से 3526 रन नबाए हैं। आईपीएल में उन्होंने कई ऐसी यादगार पारियां खेली हैं जिसे कोई भुला नहीं सकता है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 2019 में 102 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 55 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उन्होंने अजिंक्या रहाणे के साथ मिलकर 119 रनों की साझेदारी की थी और टीम के स्कोर को 198 रनों तक पहुंचाया था।

 पंजाब के खिलाफ विस्फोटक शतक

पंजाब के खिलाफ विस्फोटक शतक

इसके अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ 2021 में 63 गेंदों पर संजू सैमसन ने 119 रनों की पारी खेली थी। पंजाब के 222 रनों के लक्ष्य को अकेले दम पर संजू सैमसन काफी करीब तक लेकर आ गए थे। राजस्थान की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए सैमसन ने इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे। सैमसन की पारी की बदौलत राजस्थान की टीम को 6 गेंदों पर 13 रनों की दरकार थी, लेकिन उनकी टीम 4 रनों से हार गई थी।

आरसीबी के खिलाफ 92 रनों की तूफानी पारी

आरसीबी के खिलाफ 92 रनों की तूफानी पारी

आरसीबी के खिलाफ 2018 में संजू सैमसने ने 92 रनों की नाबाद पारी खेली थी। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे सैमसन ने 45 गेंदों पर 92 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के लगाए थे और राजस्थान के स्कोर को 217 तक पहुंचने में मदद की थी। विराट कोहली और मंदीप सिंह ने इस लक्ष्य को तकरीबन हासिल कर लिया था, लेकिन अंत में आरसीबी की टीम को 19 रनों से हार मिली थी।

पुणे के खिलाफ शानदार शतक

पुणे के खिलाफ शानदार शतक

राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ संजू सैमसन ने 2017 में 63 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली थी। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे संजू सैमसन ने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए थे। यह उनकी पहली आईपीएल सेंचुरी थी। इसके बाद 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंदों पर 82 रनों की पारी को कोई भुला नहीं सकता है। इस मैच में उन्होंने 57 गेंदों पर 82 रन बनाए थे।

Comments
English summary
Happy Birthday Sanju Samson: Here are the best innings of Sanju Samson in IPL and stats for Team India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X