क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के चार धुरंधर, जो नंबर पांच पर अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट क्रिकेट में कर सकते हैं कमाल

Google Oneindia News

नई दिल्लीः विराट कोहली की कमान में वैसे तो भारतीय टीम विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन बैटिंग चिंता का विषय रही है। गेंदबाजी में भारतीय टीम फिर भी सही रहती है लेकिन जब बात बैटिंग की आती है विदेशी पिचों पर जबरदस्त अनिरंतरता टीम इंडिया में है। इसका मुख्य कारण पिछले दो साल में विराट कोहली की बैटिंग में आई रनों की कमी के अलावा अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म रही है।

चार बल्लेबाज जो अजिंक्य रहाणे की जगह ले सकते हैं-

चार बल्लेबाज जो अजिंक्य रहाणे की जगह ले सकते हैं-

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली ने अपनी पुरानी फॉर्म की झलक दिखाई है लेकिन अजिंक्य रहाणे एक बार फिर सस्ते में ढेर हो गए। रहाणे सभी अनुभवी बल्लेबाजों में सबसे गंभीर चिंता का विषय रहे हैं क्योंकि वे सही से परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं और यह सिलसिला रुकता नहीं दिख रहा है। भारत को आने वाला समय देखते हुए कुछ मजबूत फैसले लेने की दरकार है। वैसे तो कप्तान कोहली कह चुके हैं कि रहाणे और पुजारा का अनुभव बेशकीमती हैं। लेकिन रहाणे ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही उनकी जगह दूसरा बल्लेबाज खेलते हुए दिखने वाला है।

IND vs SA: भारत की ODI टीम में हुई 2 खिलाड़ियों की एंट्री, एक ने 6 साल पहले खेला था आखिरी वनडेIND vs SA: भारत की ODI टीम में हुई 2 खिलाड़ियों की एंट्री, एक ने 6 साल पहले खेला था आखिरी वनडे

आइए देखते हैं ऐसे कौन से चार बल्लेबाज हैं जो भारतीय टेस्ट टीम में अंजिक्य रहाणे की जगह ले सकते हैं-

1. हनुमा विहारी-

1. हनुमा विहारी-

हनुमा विहारी को रहाणे की जगह लेने का सबसे करीबी माना जा सकता है क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में भी तब बहुत बढ़िया बैटिंग की थी जब जोहांसबर्ग में बाकी भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक ढेर हो रहे थे। उन्होंने जिस तरह से भारत की दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाकर लड़ाई की उसके बाद टीम इंडिया प्रोटियाज टीम को 240 रनों का चुनौतीपूर्ण टारगेट देने में सफल रही थी। अगर भारत की गेंदबाजी फ्लॉप ना होती और डीन एल्गर खूंटा गाड़कर ना खेलते तो निश्चित तौर पर भारत वह मुकाबला वहीं जीतकर इतिहास रच चुका होता।

विहारी के नाम 21 फर्स्ट क्लास सेंचुरी हैं जिसमें उन्होंने 55.50 का औसत निकाला था। टेस्ट मैचों में उन्होंने अभी तक 34.20 के औसत से बैटिंग की है।

2. श्रेयस अय्यर-

2. श्रेयस अय्यर-

रहाणे की जगह लेने वाले दूसरे मजबूत दावेदार श्रेयस अय्यर होंगे। जब भी उनको भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला तो उन्होंने भुनाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए कमाल किया था। उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले और 50.50 की औसत से 202 रन बनाए।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 52.10 की औसत से 4794 रन बनाए हैं। अय्यर सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम में काफी सफल रहे हैं और वे परिपक्व बल्लेबाज हैं।

3. सूर्यकुमार यादव

3. सूर्यकुमार यादव

एक रिप्लेसमेंट सूर्यकुमार यादव भी हो सकते हैं जो टी20 क्रिकेट में बहुत आकर्षक बल्लेबाज हैं। वे जिस तरह से निडर क्रिकेट खेलते हैं वह टेस्ट क्रिकेट में देखना दिलचस्प होगा।

सूर्यकुमार का लिस्ट ए क्रिकेट में औसत 44.01 का है। उनको इंग्लैंड में भारतीय टीम के दौरे पर बुलाया गया था क्योंकि उनका प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा था। वह अपने दिन पर किसी भी बॉलिंग अटैक को तहस-नहस कर सकते हैं। मौजूदा समय में वे देश के सबसे बेहतरीन फील्डर में से एक हैं।

4. शुबमन गिल

4. शुबमन गिल

शुबमन गिल ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जबरदस्त उम्मीद जगाई थी। गिल ने ओपनिंग में आते हुए ऐसी पारियों को अंजाम दिया कि कई दिग्गजों ने माना था कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में क्रिकेट की बड़ी चीज है। बाद में हालांकि गिल अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए लेकिन उनकी क्लास कभी खत्म नहीं हुई है।

गिल ने 10 टेस्ट मैचों में 32.82 की औसत से 558 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक चार टेस्ट शतक लगाए हैं। गिल की समस्या यह है कि केएल राहुल एक टेस्ट ओपनर के तौर पर तेजी से विकसित होते जा रहे हैं। ऐसे में उनको अपनी जगह मीडिल ऑर्डर में कहीं ढूंढनी होगी। वे युवा हैं, लंबी रेस के घोड़े हैं।

Comments
English summary
Four India batter who can do well in Test cricket in place of Ajinkya Rahane at number five position
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X