क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'टीम इंडिया को इयोन मोर्गन जैसे कप्तान की है जरूरत', नासिर हुसैन ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को घेरा

Google Oneindia News

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बाद से टी20 फॉर्मेट में टीम के बैटिंग ऑर्डर की आलोचना अभी तक हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर नासिर हुसैन ने भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर की आलोचना की है। नासिर हुसैन ने कहा है कि टीम इंडिया के पास रोहित, विराट और केएल राहुल के रूप में ऐसा टॉप ऑर्डर है जिसके लिए अधिकांश टीमें सपना देखती हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में शायद ही ऐसे शीर्ष क्रम को कोई अपनी टीम में चाहता है। नासिर हुसैन ने कहा है कि भारतीय टीम की यह तिकड़ी अपनी प्रतिभा के जरिए किसी भी गेंदबाज को हिट करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी यह तीनों खिलाड़ी गेम को आगे नहीं ले जा पाते।

Rohit Sharma and KL Rahul

नासिर हुसैन ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को मिली हार का विश्लेषण करते हुए कहा कि रोहित शर्मा पर जब से कप्तानी का भार पड़ा है, उनकी बल्लेबाजी का निखार खो गया है। नासिर हुसैन ने कहा कि पिछले साल टी20 विश्व कप की हार के बाद रोहित को कप्तानी इसीलिए दी गई थी कि परिणाम बदलेंगे, लेकिन ज्यादातर मौकों पर रोहित ने निराश किया है, वो कप्तानी के दबाव में अपना नेचुरल गेम भूल गए हैं।

नासिर हुसैन ने कोहली को लेकर कहा कि वो भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हों लेकिन उनके साथ केएल राहुल को ओपनिंग में खुलकर अटैकिंग गेम खेलने की जरूरत थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और इसका नतीजा यह हुआ कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम हार गई। नासिर हुसैन ने भी टीम में बदलाव की बात कही है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम में टॉप ऑर्डर की समस्या को देखते हुए टीम को इयोन मोर्गन जैसे कप्तान की जरूरत है, जो उन्हें खुलकर खेलने को कह सके। नासिर हुसैन का कहना है कि रोहित और राहुल अगर अपना नेचुरल गेम खेलें तो वो गेंदबाज के दिल में अपना डर बिठा सकते हैं।

रोहित शर्मा को क्या टी-20 की कप्तानी से हटा देना चाहिए?रोहित शर्मा को क्या टी-20 की कप्तानी से हटा देना चाहिए?

Comments
English summary
England former captain nasser hussain criticized indian team top order
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X