क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एंडरसन की सनसनाती स्विंग, पॉट्स की शानदार गेंदबाजी ने कीवियों को 132 रनों पर ढेर किया

Google Oneindia News

लंदन, 2 जून: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी है। पिच पर मौजूद मदद का भरपूर फायदा उठाते हुए जेम्स एंडरसन ने शुरुआत में ही न्यूजीलैंड को जो झटके दिए वह अंत तक चलते रहे। इस मैच में शानदार वापसी करने वाले जेम्स एंडरसन 4 विकेट लेने में कामयाब रहे और न्यूजीलैंड की पारी को 132 रनों पर समेटने में भी अहम भूमिका निभाई।

ENG vs NZ: New Zealand all out for 132 runs, James Anderson, Matty Potts take 4 wickets

मैच की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी मैटी पॉट्स ने की जो दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने 9.2 ओवर में 4 मेडल फेंककर 13 रन देकर चार विकेट लिए। न्यूजीलैंड की हालत बेहद खस्ता हो सकती थी लेकिन निचले क्रम पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टिम साउदी के बीच एक बढ़िया साझेदारी पनपी जिसके चलते कीवी टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम को जेम्स एंडरसन ने 1 रनों के स्कोर पर टॉम लॉथम के रूप में झटका दिया और फिर एक ही रन बनाकर विल यंग भी एंडरसन की बेहतरीन आउटस्विंग का शिकार हो गए। इस दौरान विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो का कैच देखने लायक था।

IPL से चमका, आईपीएल में ही बुझा, अब इंग्लैंड दौरे पर अपना रास्ता ढूंढेगा ये भटका गेंदबाजIPL से चमका, आईपीएल में ही बुझा, अब इंग्लैंड दौरे पर अपना रास्ता ढूंढेगा ये भटका गेंदबाज

अब बारी स्टुअर्ट ब्रॉड की थी जिन्होंने डेवॉन कॉन्वे को भी को 3 रनों पर चलता किया और उसके बाद आईपीएल में खराब खेल दिखाने वाले कप्तान केन विलियमसन की घटिया फॉर्म यहां भी जारी रही जिन्होंने केवल दो ही रन बनाए और वे मैटी पॉट्स का पहला शिकार बने।

इसके बाद हमने विकेटों का पतझड़ देखा जहां पर डेरिल मिशे,ल टॉम ब्लंडेल और काइल जैमिसन आउट हो गए। देखते ही देखते कीवी टीम के 7 विकेट 45 रनों के स्कोर पर ही गिर गए थे।

लेकिन इसके बाद टिम साउदी ने 26 रनों की तेज पारी खेली और डिग्रेंडहोम विशुद्ध बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे और उन्होंने बोल्ट के साथ निचले क्रम पर 30 रनों की भागीदारी की जिसके बाद इस पारी का अंत हो गया। बेन स्टोक्स ने बोल्ट को आउट किया।

Comments
English summary
ENG vs NZ: New Zealand all out for 132 runs, James Anderson, Matty Potts take 4 wickets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X