क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'वो पॉवरप्ले में तोप साबित होगा', दिनेश कार्तिक ने कहा- टी20 में भारत का ओपनर बने ये खिलाड़ी

Google Oneindia News

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बार स्पष्ट है कि कोई भी उनसे मिडिल ऑर्डर में बैटिंग नहीं कराना चाहता। इसको पंत की सीमाएं कह लीजिए या खूबियों का हिस्सा, वे बैटिंग करने में समय लेते हैं और जैसे डीजल इंजन गर्म होकर दौड़ता रहता है उस मिजाज में पहुंच जाते हैं। पर उनको फील्डिंग में भी थोड़ी छूट की जरूरत होती है। वे जब चाहे तब रन ठोकने वाले सूर्यकुमार यादव स्टाइल बल्लेबाज नहीं हैं बल्कि वे टेस्ट क्रिकेट की खुली और फील्डिंग और वनडे की लंबी पारियों का मजा लेते हैं। टी20 में दोनों में से एक भी नहीं मिलता और पंत यहां विफल हैं।

पंत को ओपनिंग पर लाया जाए

पंत को ओपनिंग पर लाया जाए

ऐसे में क्रिकेट हस्तियों का सुझाव है कि पंत को ओपनिंग पर लाया जाए ताकि वे खुली फील्डिंग के साथ कुछ गेंद खेलकर अपना इंजन गर्म कर सकें। दोनों बातें हुई तो फायदा टीम इंडिया को होगा। हालांकि अभी तक यह प्रयोग लगातार नहीं किया गया क्योंकि रोहित और राहुल जैसे सीनियरों को भला कौन छेड़ना चाहेगा लेकिन बीसीसीआई ने जिस तरह से चेतन शर्मा की सिलेक्शन कमेटी से सारी पोस्ट खाली करा दी हैं उससे संकेत मिला है कि निर्मम होना वक्त की जरूरत है। बड़े नहीं बल्कि सही बदलाव की जरूरत है।

हम पंत के बारे में एक चीज जानते हैं

हम पंत के बारे में एक चीज जानते हैं

अब भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कहना है कि पंत से टी20 में ओपन कराया जाए क्योंकि तब फील्डिंग आगे होती हैं और पंत अपने चांस लेकर चौके मार सकते हैं। उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, हम पंत के बारे में एक चीज जानते हैं कि वे शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं। और फील्डिंग जब ऊपर होती है तो वे पॉवरप्ले में रन के लिए जा सकते हैं। हम उनको ओपनिंग में उतरने का मौका दे सकते हैं।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी20 विश्व कप के रन-अप में कार्तिक से ही अपनी जगह गंवा दी और टूर्नामेंट में अंतिम दो मैच खेले।

इंटरनेशनल गेंदबाजों को कई बार पेला है

इंटरनेशनल गेंदबाजों को कई बार पेला है

डीके ने कहा, "मुझे लगता है कि ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में और काफी हद तक वनडे क्रिकेट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। टी20 में वह अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अलग स्थान पर बल्लेबाजी करता है और भारतीय टीम में अलग स्थान पर आता है और वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसे कहां फिट किया जाए।

कार्तिक ने पंत के शॉट्स खेलने की काबिलियत की तारीफ की और पंत के आक्रामक स्टाइल को देखते हुए उनके फेलिअर को भी स्वीकार करना सीखना होगा।

कार्तिक ने आगे कहा, दिलचस्प तौर पर उसका स्ट्राइक रेट तब ज्यादा होता है जब वह ओपन करता है। उसको फील्डिंग का आगे रहना पसंद है ताकि वह गेंदबाजों पर हावी हो सके और उनको अंडर प्रेशर ला सके। जब बात स्ट्रोक प्ले की आती है तो कोई भी उसके जैसा नहीं है और उसने इंटरनेशनल गेंदबाजों को कई बार पेला है। हमको ये स्वीकार करना होगा कि उसे कुछ असफलताएं मिलेंगी लेकिन वह जबरदस्त खिलाड़ी है।

स्टीव स्मिथ ने खेली एक और शानदार पारी, फ्री हिट को स्विच हिट किया तो देखिए क्या हुआ- VIDEOस्टीव स्मिथ ने खेली एक और शानदार पारी, फ्री हिट को स्विच हिट किया तो देखिए क्या हुआ- VIDEO

Comments
English summary
Dinesh Karthik wants Team management to give Rishabh Pant opening slot in T20I
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X