क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर देखने को मिला उमेश की स्विंग का कमाल, इंग्लिश बल्लेबाज का स्टंप उखाड़ फेंका

आईपीएल 2022 में अपनी स्विंग का जलवा बिखेरने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव अब इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में अपनी बॉलिंग से कहर बरपा रहे हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 जुलाई: आईपीएल 2022 में अपनी स्विंग का जलवा बिखेरने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव अब इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में अपनी बॉलिंग से कहर बरपा रहे हैं। मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू कर रहे उमेश ने सोमवार को डेब्यू मैच में वॉरशिस्टरशायर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। आईपीएल के बाद एक बार फिर उमेश की स्विंग का कमाल देखने को मिला। यादव ने अपनी रफ्तार से टेलर कॉरनैल का स्टंप उखाड़ फेंका। उनके इस विकेट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉरनैल ने उमेश की गेंद को डिफेंस करने का प्रयास किया, इसी बीच गेंद ने बल्ले और पैड के बीच से निकलकर स्टंप उखाड़ दिया।

ये भी पढ़ें: LIVE मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने दी रोहित शर्मा को गाली? वायरल हुआ वीडियोये भी पढ़ें: LIVE मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने दी रोहित शर्मा को गाली? वायरल हुआ वीडियो

शाहीन शाह की जगह ली

शाहीन शाह की जगह ली

पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी श्रीलंका दौरे के लिए अपने देश वापस लौट गए हैं। ऐसे में काउंटी क्रिकेट क्लब मिडिलसेक्स ने भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव से अनुबंध किया है। क्लब ने अपने बयान में कहा कि मिडलसेक्स क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने क्लब के साथ अनुबंध किया है और 2022 के बाकी सीजन में शामिल होंगे।

काफी अनुभवी हैं उमेश

काफी अनुभवी हैं उमेश

क्लब ने अपने बयान में कहा कि आज ही क्लब को इस बात की जानकारी मिली कि वह ईसीबी के साथ पंजीकृत हैं। उमेश को अब इस हफ्ते होने वाले मैच के लिए मिडलसेक्स की टीम में शामिल किया गया है। उमेश काफी अनुभवी हैं और उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर कई बार खुद को साबित किया है। मिडलसेक्स ने बताया कि उमेश बचे हुए सीजन के लिए काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन कप दोनों टूर्नामेंट में क्लब का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध होंगे।

टेस्ट क्रिकेट में लिए 158 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में लिए 158 विकेट

उमेश यादव में अपने करियर में 52 टेस्ट मैचों की 102 पारियों में 158 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट में उन्होंने 1 बार 10, 2 बार 5 और 5 बार 4 विकेट अपने नाम किए हैं। यादव ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 3.54 की इकॉनमी और 30.80 के औसत से गेंदबाजी की है। वहीं उन्होंने 75 टेस्ट में 106 और 7 टी20 इंटरनेशनल में 9 विकेट लिए हैं। वनडे में 4/31 और टी20 में 2/19 उमेश का सर्वाश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Comments
English summary
County Championship Middlesex vs Worcestershire Umesh Yadav Taylor Cornall
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X