क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डबल डेकर बस में सवार होकर Sri Lanka ने फैंस के साथ मनाया एशिया कप की जीत का जश्न- VIDEO

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 सितंबर: किसी ने सही ही कहा है, 'क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है'... एशिया कप के शुरू होने से पहले किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था कि श्रीलंका (Sri Lanka) टूर्नामेंट जीतने में सफल होगा, लेकिन टीम ने ये करिश्मा कर दिखाया। लंकाई टीम ने फाइनल में खिताबी जीत की प्रबल दावेदार पाकिस्तान को 23 रन से मात दी। श्रीलंका की ये जीत आर्थिक संकट से जूझ रहे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण रही। टीम ने इस बड़ी जीत का जश्न पूरे देश के साथ ही मनाया।

Recommended Video

Asia Cup 2022: Sri Lanka ने जीता दिल, देश लौटने पर हुआ Open Bus में Welcome | वनइंडिया हिंदी*Cricket

Gautam Gambhir ने मैदान पर लहराया श्रीलंकाई झंडा, जीता करोड़ों लोगों का दिल- VIDEO

खास अंदाज में मनाया गया जश्न

खास अंदाज में मनाया गया जश्न

दरअसल, यूएई से श्रीलंका पहुंचने के बाद पूरी टीम ने डबल डेकर बस में सवार होकर खिताबी जीत का जश्न देशवासियों के साथ मनाया। टीम मंगलवार सुबह 5 बजे श्रीलंका पहुंची, जहां उनका स्वागत श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और खेल मंत्रालय के अधिकारी भंडारनायके ने किया। इसके बाद पूरी टीम ने सुबह 6.30 बजे से विजय परेड में भाग लिया। ये परेड कोलंबो से काटुनायके तक डबल डेकर बस में की गई, जहां खिलाड़ियों ने फैंस के साथ फोटो क्लिक कराए और प्रशंसकों से बातचीत भी की।

वायरल हुई तस्वीरें

वायरल हुई तस्वीरें

डबल डेकर बस श्रीलंका क्रिकेट टीम की एशिया कप ट्रॉफी के साथ तस्वारें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पिछले कुल महीने इस देश के लिए मुश्किलों से भरे हुए रहे, ऐसे में इस जीत ने वाकई में श्रीलंका को एक बार फिर से मजबूती से खड़ा किया है। दुनिया भर में टीम की तारीफ की जा रही है। दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम ने कुल छठी बार एशिया कप कब्जा जमाया।

मुकाबले का हाल

मुकाबले का हाल

मैच की शुरुआत श्रीलंका के टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई थी। एक समय टीम का स्कोर 58-5 था और टीम संकट में नजर आ रही थी, लेकिन भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसरंगा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर श्रीलंका को वापस मैच में ला खड़ा किया। टीम ने 20 ओवर में 170-6 का स्कोर बनाया। राजपक्षे ने कमाल की पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए। हसरंगा ने भी 21 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया। पाक की ओर से हारिस राउफ को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले।

पाक ने किया सरेंडर

पाक ने किया सरेंडर

पाकिस्तान के सामने 171 रन का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर के खेल में 147 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। ओपनर मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 55 रन बनाए, जबकि इफ्तिकार अहमद के बल्ले से 32 रन देखने को मिले। श्रीलंका की जीत में प्रमोद मदुशन ने 4 विकेट चटकाए। 3 विकेट हसरंगा के खाते में आए। 71 रन की पारी खेलने वाले भानुका राजपक्षे को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

Comments
English summary
Asia Cup: Sri Lanka celebrates victory by boarding a double decker bus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X