क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एशिया कप के बीच में ही भारतीय टीम में शामिल हुआ यह दमदार गेंदबाज, विरोधियों के उड़े होश!

एशिया कप में भारतीय टीम के खिलाड़ी चोटों से भी जुझ रहे हैं। पहले रवींद्र जडेजा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर गए और अब आवेश खान तबीयत ठीक नहीं होने के कारण टीम से बाहर गए हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 6 सितंबर। एशिया कप में भारतीय टीम के खिलाड़ी चोटों से भी जुझ रहे हैं। पहले रवींद्र जडेजा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर गए और अब आवेश खान तबीयत ठीक नहीं होने के कारण टीम से बाहर गए हैं। आवेश खान की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है। पहले स्टैंड बाय में दीपक चाहर को रखा गया था, लेकिन अब आवेश खान के बाहर होने के कारण वह टीम का हिस्सा हो गए हैं। दीपक चाहर विरोधी टीमों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

IND vs SL: अंपायर ने केएल राहुल को गलत तरीके से दिया OUT तो रोहित शर्मा हुए मायूस, कमंटेटर ने भी उठाए सवालIND vs SL: अंपायर ने केएल राहुल को गलत तरीके से दिया OUT तो रोहित शर्मा हुए मायूस, कमंटेटर ने भी उठाए सवाल

दीपक के आने से मजबूत होगी गेंदबाजी

दीपक के आने से मजबूत होगी गेंदबाजी

भारतीय टीम तेज गेंदबाजी विभाग में काफी संघर्ष कर रही है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने का खामियाजा हार के रूप में भारत को झेलना पड़ रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ कमजोर गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम 181 के स्कोर को बचाने में नाकाम रही थी। ऐसे में दीपक चाहर के आने से टीम को मजबूती मिलेगी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ झटके थे 5 विकेट

जिम्बाब्वे के खिलाफ झटके थे 5 विकेट

दीपक चाहर ने हाल ही में लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ चाहर ने 2 वनडे मैचों में 20.40 की औसत से कुल 5 विकेट चटकाए थे। पहले ही मैच में 27 रन देकर दीपक चाहर ने 3 विकेट झटके थे। दीपक चाहर गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं। शुरुआती ओवर में नई गेंद के साथ वो भारतीय टीम के लिए बेहद कारगार साबित हो सकते हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

Comments
English summary
Asia Cup 2022 India pacer Avesh Khan out with illness Deepak Chahar announced as replacement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X