क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Team India के खेमे में मची खलबली, पिछली 9 पारियों में 8 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं बाबर आजम

गुरुवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पाक टीम ने मेजबान को पूरे 7 विकेट से हराया। टीम की जीत में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला एक बार फिर से बोला।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 अगस्त: एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। गुरुवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पाक टीम ने मेजबान को पूरे 7 विकेट से हराया। टीम की जीत में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला एक बार फिर से बोला। अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बाबर ने 65 गेंदों पर 57 रन की उम्दा पारी खेली। एशिया कप से पहले पाकिस्तानी कप्तान की इस फॉर्म ने भारतीय खेमे में खलबली मचा दी है।

चार साल से नहीं मिला मौका, अब भावुक हुआ ये खिलाड़ी, बोला- Team India के लिए फिर से खेलना हैचार साल से नहीं मिला मौका, अब भावुक हुआ ये खिलाड़ी, बोला- Team India के लिए फिर से खेलना है

28 अगस्त को भारत से सामना

28 अगस्त को भारत से सामना

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है, जबकि 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले का इंतजार क्रिकेट फैंस बड़ी ही ब्रेसर्बी से कर रहे हैं। हालांकि, मैच से पहले यकीनन बाबर आजम की शानदार फॉर्म ने टीम इंडिया के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है। फॉर्मेट चाहे जो भी हो, बाबर का बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। वह लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं।

पिछले 9 पारियों में 8 बार 50 से ज्यादा का स्कोर

पिछले 9 पारियों में 8 बार 50 से ज्यादा का स्कोर

बात अगर वनडे क्रिकेट की करें तो पिछली 9 पारियों में उन्होंने आठ बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस साल पाकिस्तानी कप्तान ने 8 एकदिवसीय मैचों में 84 की लाजवाब औसत के साथ कुल 588 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। पिछली 9 पारियों में बाबर के बल्ले से 158, 57, 114, 105*, 103, 77, 1, 74 और 57 रन निकले हैं। अभी तो नीदलैंड के खिलाफ एक वनडे और शेष है।

टी20 में भी रनों की बरसात

टी20 में भी रनों की बरसात

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इस साल 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहने को सिर्फ एक ही मैच खेला है, लेकिन उसमें भी 66 रन बनाने में सफल रहे। वहीं, पिछले साल उन्होंने 29 पारियों में 37.56 की औसत और 127.58 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 939 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ बाबर आजम ने एकमात्र T20I मैच में 68 रन की पारी खेली थी। यह पारी उनके बल्ले से पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिली थी।

टीम इंडिया को अगर पाकिस्तान से पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना है, तो बाबर के खिलाफ खास रणनीति तैयार करनी होगी।

दुबई में होगा मुकाबला

दुबई में होगा मुकाबला

28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसी मैदान पर पाक ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप में पूरे 10 विकेट से हराया था। उस समय टॉस ने मैच के परिणाम में एक बड़ी भूमिका निभाई थी और इस बार भी दोनों टीमों के लिए टॉस काफी अहम रहेगा।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 14 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 8 और पाक ने 5 जीते। एक मैच का परिणाम नहीं आ सका।

Comments
English summary
Asia Cup 2022: Babar Azam has scored 50+ scores 8 times in the last 9 innings
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X