क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI: इंटरव्यू के दौरान ऐसा क्या बोल गए अश्विन कि दिनेश कार्तिक की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, Video

वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से मात देने के बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 जुलाई: वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से मात देने के बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया है। ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने मेजबान टीम को 191 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में विंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 122 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। तूफानी पारी के लिए दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2022: सिलेक्टर्स बोले, 'दिनेश कार्तिक को अब कौन रोक सकता है? वह अब टी20 विश्वकप के लिए निश्चित हैं'ये भी पढ़ें: T20 WC 2022: सिलेक्टर्स बोले, 'दिनेश कार्तिक को अब कौन रोक सकता है? वह अब टी20 विश्वकप के लिए निश्चित हैं'

मुस्कुरा दिए कार्तिक

मुस्कुरा दिए कार्तिक

कार्तिक ने 19 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का था। मुकाबले के बाद अश्विन ने कार्तिक का इंटरव्यू लिया, बीसीसीआई ने जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 3 मिनट 58 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विन ने कार्तिक के बारे में बताया कि वह 2007 में जब लारा खेला करते थे उस समय के एकमात्र खिलाड़ी हैं। अश्विन ने बताया "यह ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम है और ब्रायन लारा ने 2007 में संन्यास की घोषणा की थी। एक खिलाड़ी बचा है जब ब्रायन लारा क्रिकेट खेल रहे थे। वह हैं दिनेश कार्तिक।" इस पर दिनेश कार्तिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है और वह काफी मुस्कुराने लगते हैं।

अश्विन का कैमियो अच्छा रहा

अश्विन का कैमियो अच्छा रहा

इसके बाद कार्तिक कहते हैं कि आपने मेरा बहुत ही अच्छा इंट्रोडक्शन कराया। खेल हमारे लिए बहुत ही अच्छा था। कार्तिक ने बताया कि वेस्टइंडीज के ग्राउंड बहुत ज्यादा खराब नहीं होते हैं। ब्राउन लारा स्टेडियम में काफी अच्छी फैसेलिटी हैं, यहां का ड्रेसिंग रूम भी काफी अच्छा है। उन्होंने अश्विन से कहा कि आपने भी अच्छी बल्लेबाजी की। इस पर अश्विन ने कहा कि मेरा कैमियो काफी अच्छा रहा। मैं अभी भी बल्लेबाजी सीख रहा हूं। मैं भी काफी दिनों बाद मैदान पर उतरा था। बता दें कि पहले टी20 में अश्विन ने 10 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए।

नाजुक समय पर की बल्लेबाजी

नाजुक समय पर की बल्लेबाजी

इसके बाद अश्विन ने कार्तिक से गेम फिनिश करने के बारे में पूछा, इस पर कार्तिक ने कहा- जब आप मिडिल या लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं तो आपको बहुत जल्द कंडीशन से हिसाब से अपने आप को ढालना होता है। जब मैं आया उसके बाद जडेजा का विकेट गिरा तो ऐसे में बहुत ही नाजुक स्थिति बन गई थी। हमने तेजी से रन भागे, मौका मिलने पर बड़े शॉट भी लगाए। इसके बाद अश्विन ने पूछा कि आप टीम में काफी सीनियर खिलाड़ी हैं। कई जेनरेशन आपने देखी हैं। ऐसे में भारतीय टीम में क्या बदलाव देखने को मिले हैं।

टीम में क्या बदलाव आए

टीम में क्या बदलाव आए

अब टीम काफी अलग है, मैं इस टीम के साथ काफी एंजॉय कर रहा हूं। अब कोच और कैप्टन के बीच जो कामनैस है उसने इस तरह का माहौल बनाया है कि टीम अपने असफलताओं से सीख ले रही है। खिलाड़ी भी लगातार अपने आप में सुधार कर रहे हैं। यह सब पहले मिसिंग था। ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों के साथ एक जैसा व्यवहार किया जा रहा है। चाहे मैं हूं या आप, आप भी लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे हैं तो आपने भी इन बदलावों को देखा होगा। चीजें चाहें जैसी भी हों पर हमारा एक ही गोल है विश्वकप जीतना।

English summary
After Dinesh Karthik stormy innings R Ashwin interviewed him BCCI shared video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X