क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत और इंग्लैंड में ये टीम जीतेगी पहला मुकाबला… आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है।

Google Oneindia News

मुंबई, 7 जुलाई: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला साउथैम्प्टन के एजेस बाउल मैदान पर खेला जाएगा। शानदार फॉर्म में चल रही इंग्लैंड को अभी से इस सीरीज के लिए फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, टीम इंडिया भी लगातार 5 टी20 मैच जीतकर साउथैम्प्टन पहुंच रही है। सीरीज का आगाज होने से पहले पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर और जाने माने कमंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, आकाश ने उस टीम का नाम बताया जो पहला मुकाबला जीत सकती है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में दौड़ेगी जम्मू एक्सप्रेस? Umran Malik को लेकर पहली बार सामने आया रोहित शर्मा का बयानये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में दौड़ेगी जम्मू एक्सप्रेस? Umran Malik को लेकर पहली बार सामने आया रोहित शर्मा का बयान

चोपड़ा जी की भविष्यवाणी

चोपड़ा जी की भविष्यवाणी

आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 मैच के लिए मेजबान इंग्लैंड को जीत का फेवरेट बताया है। आकाश का ऐसा कहना है कि इंग्लैंड की टीम जिस तरह से क्रिकेट खेल रही, उनको रोक पाना आसान नहीं होगा। खासतौर पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) जो भारत को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। बटलर को हाल ही में ओएन मॉर्गन के रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड का नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है।

इस जोड़ी से बचकर रहना होगा

इस जोड़ी से बचकर रहना होगा

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, "मेरी पहली भविष्यवाणी यह है कि मुझे लगता है कि जोस बटलर और डेविड मलान एक साथ 75 से अधिक रन बनाएंगे। बटलर रुकने का ही नहीं ले रहे हैं, भले ही टीम की किस्मत इस समय 50-50 है और अगर आप पिछले पांच मैचों को देखें, तो उन्होंने दो हारे हैं और केवल दो जीते हैं। लेकिन अकेले अपने दम पर सामने वाली टीम पर भारी पड़ रहे हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं डेविड मलान को बहुत अधिक रेट करता हूं और मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ वो भी बड़े वह भी रन बनाएंगे।''

भारत की ओर से इनका चलेगा बल्ला

भारत की ओर से इनका चलेगा बल्ला

आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को लेकर भी एक बड़ा प्रीडिक्शन किया। उन्होंने कहा,"भले ही कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग स्लॉट के लिए मौजूद हो, लेकिन मुझे लगता है कि भारत की ओर से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव 70 से अधिक रन बनाएंगे।''

पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि इंग्लैंड इस मैच को जीतेगा, भले ही भारत की गेंदबाजी थोड़ी बेहतर दिख रही हो, जब बात मैन-टू-मैन मार्किंग की हो और जहां तक उनकी बल्लेबाजी का सवाल है तो विपक्षी टीम थोड़ी मजबूत है।"

भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 भी बताई

भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 भी बताई

रोहित शर्मा की वापसी के बाद ये कहना बहुत ही मुश्किल है कि साउथैम्प्टन किस-किस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा। हालांकि, आकाश चोपड़ा ने पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-11 भी बनाई है। नजर डाले आकाश की टीम पर...

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल,
आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार।

Comments
English summary
Aakash Chopra predicts the result of ind vs eng first t20i
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X