शामली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोने और हीरों के गहनों से लदी दुल्हन का वीडियो हुआ था वायरल, अब पुलिस और आयकर विभाग के रडार पर

सोने और हीरों के गहनों से लदी दुल्हन का वीडियो हुआ था वायरल, अब पुलिस और आयकर विभाग के रडार पर

Google Oneindia News

शामली, जून 30: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के शामली जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुए है। दरअसल, यह वीडियो कुरैशी समाज में हुई सगाई और शादी में रुपए और जूलरी की नुमाइश का है। वीडियो में एक शख्स चीख-चीखकर बताया जा रहा है कि कितना दहेज दिया गया है। वीडियो में 41 लाख कैश, घुटने के नीचे पर सोने का हार पहने दुलहन और चांदी समेत कई बहुमूल्य चीजें दिखाई गईं। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग की रडार पर दुलहन और दूल्हे का परिवार आ गया है।

shamli: cash and jewelery showed off dowry police swoop in so does income tax department

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में कैश के साथ सोना और चांदी समेत 1 करोड़ रुपए का दहेज दिया गया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर यह शादी किस दिन हुई थी। लेकिन पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी भेज दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो शामली जिले के भवन थाने का बताया जा रहा है। कुरैशी समाज के लोगों का दावा है कि उन्होंने शादी समारोह में जेवरात सहित 51 लाख रुपए लड़के वालों को दिए।

वीडियो में दिखाया जा रहा दहेज
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि यहां कोरोना काल में घर के अंदर भीड़ जुटाकर नोटों की गड्डियों की नुमाइश की जा रही है। वीडियो में, एक आदमी को नकदी, एक एसयूवी की चाबियों और अन्य गहनों के बारे में जानकारी देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के अगले शॉट में दुलहन दिखाई गई है जो गहनों से लदी है। उसके गले का हार ही घुटने के नीचे तक नजर आ रहा है। हाथ सोने की चूड़ियों से भरा था। गले में हीरों के हार भी पड़े नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दो महीने पुराना है यह वीडियो

शामली सीओ थानाभवन अमित सक्सेना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है, जिसमें काफी नगदी व सोने चांदी के बहुमूल्य आभूषण दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो कस्बा थानाभवन का होने की जानकारी मिली है। यह वीडियो लगभग दो माह पुराना होना सामने आया है। वायरल वीडियो में काफी नगदी और आभूषण दिखाई दे रहे हैं, इसलिए इस मामले में आयकर विभाग को पत्राचार किया जा रहा है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:- अक्षरा सिंह ने 'तू मेरी है प्रेम की भाषा' सॉन्ग पर किया डांस, कैप्शन में लिखा- ये गाना सुनके डांस तो...ये भी पढ़ें:- अक्षरा सिंह ने 'तू मेरी है प्रेम की भाषा' सॉन्ग पर किया डांस, कैप्शन में लिखा- ये गाना सुनके डांस तो...

लड़की के पिता का सूरत में कारोबार

20 साल की उम्र की यह दुलहन गुजरात के सूरत में काम करने वाले कपड़ा व्यापारियों के परिवार से ताल्लुक रखती है। वह शामली की रहने वाली है, जबकि दूल्हे का कर्नाटक में कपड़ा व्यवसाय है।

Comments
English summary
shamli: cash and jewelery showed off dowry police swoop in so does income tax department
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X